देश के इन शहरों में करीब 60% परिवार त्‍योहारों पर खर्च करने को तैयार, लेकिन बजट को लेकर हैं अलर्ट

ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म लोकल सर्किल ने सर्वे में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, गुरुग्राम और नोएडा को शामिल किया था.

About 60% of the families in these cities of the country are ready to spend on festivals but are alert about the budget

ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म लोकलसर्किल्स ने लोगों के बीच कयिा सर्वे

ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म लोकलसर्किल्स ने लोगों के बीच कयिा सर्वे

देश के टॉप 10 शहरों में ज्यादातर परिवार (करीब 60 प्रतिशत) त्योहारी सीजन में खर्च कर रहे हैं, लेकिन पेट्रोल और डीजल तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से वे अपने बजट या मूल्य को लेकर काफी अलर्ट हैं. रविवार को जारी एक सर्वे में इस बात का पता चला है. ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म लोकलसर्किल ने अपने ‘मूड ऑफ द कंज्यूमर’ राष्ट्रीय सर्वेक्षण में टॉप 10 शहरों में 61,000 से अधिक परिवारों को शामिल करते हुए दावा किया है कि उपभोक्ता भावना में भारी सुधार हुआ है.

त्योहारी सीजन में खर्च करने वाले परिवारों की संख्‍या में 30% का इजाफा

सर्वेक्षण के अनुसार, त्योहारी सीजन 2021 के दौरान खर्च करने की योजना बनाने वाले परिवारों का प्रतिशत मई, 2021 के 30 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर, 2021 में 60 प्रतिशत हो गया. इन चार महीनों में टिकाकरण में तेजी आने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण में भारी कमी आई है और आर्थिक अनिश्चितता दूर होने लगी है, जिससे लोग अब ज्‍यादा खर्च करने के लिए तैयार हैं.

लोगों ने बजट को बताया सबसे जरूरी

हालांकि पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों से टॉप 10 शहरों के परिवार अपने बजट को लेकर काफी अलर्ट हैं.  टॉप 10 शहरों में से सात के निवासियों ने सर्वेक्षण में बजट को अपनी खरीदारी के लिए सबसे बड़ा मानदंड बताया है. सर्वे में में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, गुरुग्राम और नोएडा को शामिल किया गया था. लोकलसर्किल्स ने दावा किया कि यह सर्वे इन शहरों में रहने वाले 61,000 से अधिक परिवारों के बीच किया गया था. जिसमें 1.95 लाख से अधिक लोगों की ओर से प्रतिक्रियाएं दी गई हैं.

Published - October 24, 2021, 03:49 IST