फरवरी में कोर सेक्‍टर ग्रोथ 6.7 फीसद रही, जनवरी के मुकाबले दिखी तेजी

फरवरी 2024 में कोयला, नेचुरल गैस, सीमेंट, स्‍टील, क्रूड ऑयल, बिजली और रिफाइनरी प्रोडक्‍ट्स में अच्‍छी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

फरवरी में कोर सेक्‍टर ग्रोथ 6.7 फीसद रही, जनवरी के मुकाबले दिखी तेजी

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में 8 प्रमुख बुनियादी उद्योगों की ग्रोथ रेट (Core Sector Growth) सालाना आधार पर 6.7 फीसद रही. जनवरी 2024 में कोर सेक्‍टर में 4.1 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हुई थी जबकि दिसंबर में यह 4.9 फीसद थी. पिछले साल फरवरी में कोर सेक्‍टर ग्रोथ 7.4 फीसद थी.

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2024 में कोयला, नेचुरल गैस, सीमेंट, स्‍टील, क्रूड ऑयल, बिजली और रिफाइनरी प्रोडक्‍ट्स में अच्‍छी बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले साल के 9 फीसद के मुकाबले फरवरी में कोल सेक्‍टर 11.6 फीसद की दर से बढ़ा. इसी तरह क्रूड ऑयल सेक्‍टर में जहां पिछले साल फरवरी में 4.9 फीसद की गिरावट देखी गई, वहीं फरवरी 2024 में इसमें 7.9 फीसद की ग्रोथ देखी गई. नेचुरल गैस सेक्‍टर में फरवरी 2024 के दौरान 11.3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो फरवरी 2023 में 3.1 फीसद था.

फर्टिलाइजर सेक्‍टर के प्रोडक्‍शन में फरवरी 2024 के दौरान 9.5 फीसद की गिरावट देखी गई. फरवरी 2023 से तुलना करें तो स्‍टील और बिजली सेक्‍टर की ग्रोथ भी घट कर क्रमश: 8.4 फीसद और 6.3 फीसद रह गई जो फरवरी 2023 में क्रमश: 12.4 फीसद और 8.2 फीसद थी. हालांकि, फरवरी 2024 में सीमेंट सेक्‍टर की ग्रोथ 10.2 फीसद रही जो पिछले साल की समान अवधि के 7.4 फीसद के मुकाबले अधिक रही. देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 8 कोर सेक्‍टर का योगदान 40.27 फीसद है.

Published - March 28, 2024, 06:18 IST