17 सितंबर को लखनऊ में आयोजित होगी जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक

GST Council | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी. कोरोना महामारी की आशंकाओं के बीच यह बैठक बहुत खास है.

investor

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर सीतारमण के हवाले से कहा कि वित्तीय क्षेत्र में प्रौद्योगिकी की वजह से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिल रहा है. वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर सीतारमण के हवाले से कहा कि वित्तीय क्षेत्र में प्रौद्योगिकी की वजह से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिल रहा है. वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

वस्तु एवं सेवा कर, जीएसटी काउंसिल की बैठक आने वाली 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित की जाएगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी. इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच जीएसटी काउंसिल की यह बैठक बहुत खास है. जानकारों का मानना है कि इस बैठक में कोविड-19 से संबंधित सामान को रियायती दरों पर लोगों के लिए उपलब्ध करने की समीक्षा की जा सकती है. कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को कोरोना के इलाज और उससे संबंधित सामान के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

इससे पहले 12 जून को हुई थी बैठक

जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक 12 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई थी. इस दौरान कोविड 19 में काम आने वाले इंस्ट्रूमेंट और मेडिसिन पर से GST की दरों को 30 सितंबर 2021 तक कम करने का निर्णय लिया गया था. बैठक में एंबुलेंस पर से GST की दर को 28 फीसदी से 12 फीसदी कर दिया गया था. वहीं ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाली एम्फोटेरिसिन बी (Amphotericin B) दवा पर GST की दर पूरी तरह से हटाई गई थी. इसी के साथ टोसिलिजुमैब (Tocilizumab) पर लगने वाले पांच फीसदी टैक्स की दर को भी सरकार ने शून्य कर दिया था. वहीं ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर के लिए GST की दर पांच फीसदी की गई थी.

3.76 फीसदी गिरा है GST कलेक्शन

सरकार का GST कलेक्शन अगस्त में लगातार दूसरे महीने 1.12 लाख करोड़ रहा है. बेची गई वस्तुओं और दी गई सेवाओं पर अगस्त 2020 में टैक्स कलेक्शन में 86,449 करोड़ रुपये से 30 फीसदी अधिक रहा हैं. वहीं यह GST कलेक्शन अगस्त 2019 में हुए कुल GST कलेक्शन 2020 रुपये से 14 फीसदी ज्यादा रहा है. जानकारों का मानना है कि इस बार GST कलेक्शन 3.76 फीसदी गिरा है.

Published - September 2, 2021, 05:38 IST