7 टॉप शहरों की प्रॉपर्टी सेल में हुआ 17% का इजाफा

बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR), और पुणे के घरों की बिक्री में क्रमशः 11%, 27%, 35%, 20% और 22% का इजाफा हुआ.

HOUSING PROPERTY, MUMBAI, PUNE, REAL ESTATE, DEVELOPERS, STAMP DUTY

कोविड -19 वैक्सीनेशन अभियान ने भी गति पकड़ ली है, और हमें अक्टूबर में 1 बिलियन डोज को पार कर लेने की उम्मीद है; इससे मार्केट सेंटीमेंट में और सुधार होगा

कोविड -19 वैक्सीनेशन अभियान ने भी गति पकड़ ली है, और हमें अक्टूबर में 1 बिलियन डोज को पार कर लेने की उम्मीद है; इससे मार्केट सेंटीमेंट में और सुधार होगा

HOUSING PROPERTY: एक रियल एस्टेट डेटा, रिसर्च और एनालिटिक्स ऑर्गनाइजेशन प्रॉपइक्विटी (PropEquity) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-अगस्त 2020 और जनवरी-अगस्त 2021 के बीच भारत के टॉप 7 शहरों में, हाउसिंग यूनिट की सेल में 17% का इजाफा हुआ, जो 1,65,308 यूनिट से बढ़कर 1,99,243 यूनिट हो गई. हालांकि, इसी दौरान नए होम लॉन्च में 2% की गिरावट आई, जो 1,58,102 से घटकर 1,5,4246 यूनिट हो गया.

उस अवधि के दौरान, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR), और पुणे के घरों की बिक्री में क्रमशः 11%, 27%, 35%, 20% और 22% का इजाफा हुआ. केवल कोलकाता और दिल्ली-NCR में क्रमश: 11 फीसदी और 22 फीसदी की गिरावट देखी गई, जो क्रमशः 7,767 से घटकर 6,973 यूनिट और 20,478 से 16,846 यूनिट हो गई.

नए लॉन्च में स्पाइक

नए लॉन्च में चेन्नई और दिल्ली NCR में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जहां इनमें क्रमशः 23% और 42% की वृद्धि हुई. पुणे में भी नए लॉन्च में 3% की मामूली वृद्धि हुई. हालांकि, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और MMR के नए लॉन्च में क्रमशः 64%, 7%, 18% और 4% की कमी देखी गई.

हैदराबाद में ओवरऑल प्रॉपर्टी सेल में 35% की बढ़त देखने को मिली. जिसके चलते सेल 16645 यूनिट से बढ़कर 25716 यूनिट तक हो गई , इसके बाद चेन्नई और पुणे में क्रमशः 27% और 22% की वृद्धि हुई.

प्रॉपइक्विटी के MD और फाउंडर, समीर जसुजा ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में घरों की बिक्री में सुधार हुआ है, खासकर जून के बाद से, और यह ट्रेंड 2021 में जारी रहेगा क्योंकि फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है, जो परंपरागत रूप से पूरे भारत में घर खरीदने का सबसे अच्छा समय रहा है.”

जसूजा ने कहा, “भारत में कोविड -19 वैक्सीनेशन अभियान ने भी गति पकड़ ली है, और हमें अक्टूबर में 1 बिलियन डोज को पार कर लेने की उम्मीद है; इससे मार्केट सेंटीमेंट में और सुधार होगा.”

Published - October 10, 2021, 02:43 IST