SBI YONO: होटल से लेकर फ्लाइट टिकट पर मिलेगा हर हफ्ते 10,000 रुपये तक डिस्काउंट, जानें कैसे

SBI अपने योनो (YONO) ऐप के जरिए ऐसे ऑफर्स की भरमार लाया है जहां दिग्गज ब्रैंड्स के साथ मिलकर बैंक डिस्काउंट

SBI, SBI Digital BSBI, YONO, MOBILE APP, TRANSACTION, ONLINE BANKING, NEW YONOanking, Digital Payment, SBI Internet Banking, YONO Services, SBI UPI,

नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो ग्राहक ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे

नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो ग्राहक ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे

Discount Offers: डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए देश का दिग्गज सरकारी बैंक SBI ढेर सारे ऑफर्स दे रहा है. इन ऑफर्स के लिए आपको स्टेट बैंक के ही डिजिटल बैंकिंग ऐप योनो (YONO) को इस्तेमाल करना होगा. SBI ने जानकारी दी है कि आपकी अगली यात्रा पर आपको 10 हजार रुपये तक के डिस्काउंट मिल सकते हैं.

SBI YONO: क्या है ऑफर?

SBI के ट्वीट के मुताबिक यात्रा पर फ्लाइट की टिकट बुक कराने, होटल बुक करने या फिर ट्रैवल के लिए बस बुक करने पर आपको हर हफ्ते 10,000 रुपये का डिस्काउंट (Discount Offers) मिल सकता है. ये ऑफर SBI के YONO ऐप पर ही मिलेगा. साथ ही ये ऑफर्स ईज माय ट्रिप (Ease My Trip) पर की हुई बुकिंग पर ही हासिल होगी.

कैसे उठाएं फायदा?

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको SBI YONO ऐप के जरिए ईज माय ट्रिप (Ease My Trip) की बुकिंग पर आपको रूपे के जरिए पेमेंट पर ये फायाद मिलेगा. इसके लिए RUPAYEMT कोड का इस्तेमाल करना होगा.

और भी कई ऑफर्स

SBI अपने योनो (YONO) ऐप के जरिए ऐसे ऑफर्स की भरमार लाया है जहां दिग्गज ब्रैंड्स के साथ मिलकर बैंक डिस्काउंट (Discount Offers) और इंस्टेट इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं दे रहा है. इसमें सबसे फर्नीचर से लेकर शॉपिंग भी शामिल हैं.

SBI ने जानकारी दी है कि बैंक के योनो ऐप (YONO) से टोयोटा (Toyota) की गाड़ी बुक कराने पर ऑटो लोन पर 0.25 फीसदी की रियायत मिलेगी और साथ ही गाड़ी के लिए 5000 रुपये तक की एक्सेसरीज मिलेगी बिल्कुल मुफ्त. ये ऑफर टोयोटा की सभी गाड़ियों पर उपलब्ध है. ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको SBI YONO ऐप पर लॉग-इन कर शॉप एंड ऑर्डर सेक्शन के अंतर्गत ऑटोमोबिल विकल्प चुनकर टोयोटा किर्लोसकर मोटर्स चुनना होगा.

वेबसाइट के मुताबिक गाड़ी खरीदने के लिए कर्ज पर बैंक 7.75 फीसदी से  8.45 फीसदी के बीच ब्याज दर ले रहा है. यानी टोयोटा की गाड़ी के लिए योनो पर बुकिंग पर इससे 0.25 फीसदी कम ब्याज देना होगा. SBI ने कहा है इसके लिए लोन भी इंस्टेट अप्रूव होगा – मतलब की सीधा ऑनलाइन ही मंजूरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: तेल की महंगाई से परेशान हैं तो इस तरह से मिल सकता है 71 लीटर मुफ्त फ्यूल

Published - April 15, 2021, 03:20 IST