Paytm पेमेंट्स बैंक में है खाता तो आपके काम की खबर, RBI ने पेमेंट्स बैंक के लिए डिपॉजिट सीमा बढ़ाई

Payments Bank के पास कैश या डिपॉजिट जमा कराने, डेबिट और ATM कार्ड जारी करने का अधिकार है. ये कर्ज या क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं नहीं दे सकते

Payments Bank, Deccan Urban Co-operative Bank, RBI, RBI Restriction On Banks, Co-operative Banks Regulations, RBI Action

फोटो: PTI

फोटो: PTI

Payments Bank: अगर आप पेटिएम पेमेंट बैंक, एयरटल पेमेंट्स बैंक या फिर इंडिया पोस्ट के पेमेंट्स बैंक की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रिजर्व बैंक ने पेमेंट्स बैंक में अधिकतम रकम रखने की सीमा बढ़ा दी है. अब दिन के अंत में ग्राहक के खाते में 2 लाख रुपये तक की रकम रह सकती है जबकि पहले ये सिर्फ 1 लाख रुपये थी.

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के बाद पेमेंट्स बैंक के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं. RBI ने अब पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों के बैलेंस की सीमा बढ़कार 2 लाख रुपये कर दी है. इससे पहले सिर्फ 1 लाख रुपये की सीमा थी यानि पेमेंट्स बैंक के  ग्राहक अब खाते में अधिकतम 2 लाख रुपये रख सकेंगे.

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा है, “वित्तीय समावेषन का विस्तार करने के लिए और पेमेंट्स बैंक (Payments Bank) ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के मुताबिक सुविधा दे पाएं, इस लक्ष्य से दिन के अंत में अधिकतम बैलेंस की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये प्रति ग्राहक की जा रही है.” ये नियम आज से ही लागू हो गया है.

Payments Bank: क्या होते हैं?

पेमेंट्स बैंक वित्तीय समावेष (Financial Inclusion) की ओर बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. यही वजह है कि रिजर्व बैंक ने भी इनमें बैलेंस की सीमा बढ़ाई है. डिजिटल बैंकिंग के जरिए इनमें ग्राहकों का रुझान बढ़ा है. हालांकि पेमेंट्स बैंक कर्ज बांटने या क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं नहीं दे सकते. पेमेंट्स बैंक के पास कैश या डिपॉजिट जमा कराने, डेबिट और ATM कार्ड जारी करने का अधिकार है.

कुछ पेमेंट्स बैंक (Payments Bank) ने रिजर्व बैंक से ग्राहकों के डिपॉजिट की सीमा को बढ़ाने की मांग की थी. कंपनियों ने RBI से ये सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का निवेदन किया था. हालांकि RBI ने इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपये ही किया है.

ये भी पढ़ें: RBI Credit Policy: ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, बढ़ते कोरोना मामले से आर्थिक रिकवरी के लिए बनी अनिश्चितता

Published - April 7, 2021, 01:03 IST