Paytm अपने इस कार्ड पर दे रहा 75000 रुपये तक के बेनेफिट्स, जल्द करें एप्लाई

Paytm SBI कार्ड और Paytm SBI सेलेक्ट कार्ड पर Paytm मॉल, मूवीज और ट्रैवल पर 5 फीसदी तक कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है.

Paytm SBI card, credit card, offers, cashback, paytm app

Paytm

Paytm

पेटीएम (Paytm) ने SBI कार्ड के साथ पार्टनरशिप में अपने यूजर्स के लिए 2 क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. इनमें से एक है Paytm SBI कार्ड और Paytm SBI कार्ड सेलेक्ट. इन कार्ड्स को खासतौर पर Paytm यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. अब इन कार्ड्स पर Paytm जबरदस्त ऑफर्स दे रहा है. इन ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए आपको अपने Paytm एप पर जाकर लॉगइन करना होगा.

क्या हैं ऑफर्स?
इन कार्ड्स पर अनलिमिटेड 5% तक कैशबैक मिलता है. इन कार्ड्स पर 75,000 रुपये तक के बेनेफिट्स Paytm दे रहा है. इसमें Paytm फर्स्ट मेंबरशिप के साथ ये फायदे मिलते हैं.
इसकेअलावा, Paytm एप पर स्मार्ट फीचर्स के जरिए आप अपने कार्ड को मैनेज कर सकते हैं.

कैशबैक
इसमें Paytm मॉल, मूवीज और ट्रैवल पर 5 फीसदी तक कैशबैक इस कार्ड पर मिलता है.
इसके अलावा, Paytm एप पर खर्च पर आपको 2 फीसदी कैशबैक मिलता है.
दूसरे खर्चों पर आपको 1 फीसदी कैशबैक मिलता है.
हालांकि, वॉलेट लोड्स और फ्यूल पर होने वाले खर्च पर ये कैशबैक नहीं मिलेंगे.
कंपनी का कहना है कि आपका कैशबैक अपने आप आपके Paytm गिफ्ट वाउचर बैलेंस में जुड़ जाएगा. आप इस कैशबैक को Paytm एप या ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर्स पर रिडीम करा सकते हैं.
इसके अलावा, कंपनी कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस भी दे रही है. इसमें आप हर साल 4 घरेलू एयरपोर्ट लाउंज विजिट कतर सकते हैं.
2 लाख तक का फ्रॉड इंश्योरेंस
Paytm SBI कार्ड के साथ 1 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड इंश्योरेंस मिलता है, जबकि Paytm SBI सेलेक्ट कार्ड पर ये रकम दोगुनी यानी 2 लाख रुपये की होती है.

कैसे कर सकते हैं एप्लाई?
यूजर्स अपने Paytm के लेटेस्ट वर्जन पर जाकर इन कार्ड्स के लिए एप्लाई कर सकते हैं.
इसके लिए Paytm ने एक अर्ली एक्सेस प्रोग्राम शुरू किया है. जिसमें यूजर्स को Paytm SBI कार्ड और सेलेक्ट कार्ड के लिए एप्लाई करने के लिए एक्सक्लूसिव एक्सेस दिया जाता है. इसमें दाखिल होने के लिए यूजर्स को अपनी कुछ डिटेल्स पेटीएम एप पर डालनी होती हैं.
खर्च
Paytm SBI कार्ड पर आपको सालाना 499 रुपये चार्ज देना होता है. जबकि Paytm SBI सेलेक्ट कार्ड पर आपको 1,499 रुपये सालाना देने होते हैं.

Published - April 11, 2021, 01:33 IST