पैन कार्ड (PAN Card) की जरूरत लगभग हर जगह पड़ती है. पैन कार्ड होना बेहद जरूरी है. अगर आपके पास पैन कार्ड (PAN Card) नहीं है तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने सहित कई जगह समस्या हो सकती है. वहीं अगर आपके पास पैन कार्ड (PAN Card) है और आप उसमें नाम और जन्मतिथि में कुछ बदलाव कराना चाहते हैं तो ये आप अब घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं.
– पैन कार्ड में बदलाव के लिए आप NSDL या UTI की वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pan/correction.html पर विजिट कर सकते हैं
– यहां “Application Type’’ ऑप्शन में “Changes or correction in existing PAN Data’’ के विकल्प पर क्लिक करें
– अब एप्लीकेशन इंफार्मेशन दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें. इस दौरान टोकन नंबर जारी होगा. इसके जरिए PAN Application को आगे बढ़ाए
– KYC के लिए ईआईडी/आधार और अन्य विवरण जैसी अनिवार्य जानकारी भरें
– अगर पैन कार्ड में फोटो सही नहीं है तो ’Photo mismatch’ और हस्ताक्षर बदलवाने के लिए ‘Signature Mismatch’ का विकल्प चुनें और इसके बाद माता-पिता का विवरण भरें. इसके बाद “Next’’ बटन पर क्लिक करें
– इसके बाद ‘Address and Contact’ सेक्शन के तहत अपना संपर्क नंबर और पता जैसी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें
– व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कराने के लिए आवेदक को पहचान प्रमाणपत्र, एड्रेस प्रूफ और डेथ ऑफ बर्थ प्रूफ को अटैच करना होगा. इसके अलावा आवेदक को अपने पैन अलॉटमेंट लैटर या पैन कार्ड की एक कॉपी भी अटैच करनी होगी
– अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और वेरीफिकेशन के लिए सभी प्रूफ डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करें
– फोटोग्राफ और सिग्नेचर में बदलाव करने के लिए आवेदक को शुल्क चुकाना होगा. अगर आप इसे घर के पते पर मंगवाते हैं तो आपको जीएसटी समेत 101 रुपए चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें : सावधान! वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय इस लिंक पर बिल्कुल भी न करें क्लिक, एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर
ये भी पढ़ें : रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान, यहां देखिए पूरी लिस्ट
पैन कार्ड में बदलाव को लेकर अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 020-2721 8080 पर फोन कर सकते हैं. आप चाहे तो tininfo@nsdl.co.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं. पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए एसएमएस भी कर सकते हैं. इसके लिए NSDL PAN<स्पेस दें> 15 अंकों वाला प्राप्ति सूचना नंबर टाइप करें और 57575 नंबर पर भेज दें.