Credit Score को बनाएं बेहतर, यह है 5 जबरदस्त टिप्स

Credit score-

  • Team Money9
  • Updated Date - February 11, 2021, 04:19 IST
credit score, credit card, lone, score card

लोन लेना आजकल हर एक की जरूरत बन गई है. चाहे वह होम लोन हो या एजुकेशन लोन या फिर कोई और जरूरत हर चीज के लिए लोन लेना पड़ता है. लेकिन लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर (Credit score) अच्छा होना बेहद जरूरी है. इसी के आधार पर बैंक या दूसरे फाइनेंशियल संस्थान आपको लोन मुहैया कराएंगे. ऐसे में इन तरीकों को अपनाकर आप अपना क्रेडिट स्‍कोर (Credit score) अच्‍छा कर सकते हैं.

इन चीजों पर निर्भर करता है आपका क्रेडिट स्‍कोर
जब भी बैंक आपको लोन मुहैया कराता है तो आप का क्रेडिट स्कोर (credit score) चेक करता है. इसके लिए उधार लेने वाले का लोन रीपेमेंट रिकॉर्ड, आपके कार्ड पेमेंट की हिस्ट्री और आपके लोन ऐप्लीकेशन की हिस्ट्री समेत दूसरी कई चीजें देखी जाती हैं. आमतौर पर 900 में से 700 तक के क्रेडिट स्कोर (credit score) को होम लोन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. लो क्रेडिट स्कोर होने से कई बार आपको लोन तो मिल जाएगा, लेकिन इस पर आपको अन्य सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी. जैसे आपको इसमें इंटरेस्ट रेट में छूट नहीं मिल पाएगी.

ऐसे करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड रखना आजकल एक आम बात है. क्योंकि बहुत सारे बैंक आपको क्रेडिट कार्ड एवं उस पर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं. क्रेडिट स्कोर को सही रखने के लिए क्रेडिट कार्ड का ठीक से यूज किया जाना बेहद जरूरी है. इसलिए ग्राहकों को कोशिश करनी चाहिए कि अपना क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम से जमा करें. इससे इसको अच्छा होगा अगर आप लोन की ईएमआई टैबलेट पर नहीं चुकाते हैं. इससे आपका क्रेडिट अंक गिर सकता है.

फिक्स्ड डिपॉजिट पर ले सकते हैं लोन
आमतौर पर बैंक लोन लोन मुहैया कराने के लिए क्रेडिट कार्ड देते समय आपकी मंथली सैलेरी देखती है. अगर आपकी इनकम कम है या आपकी कोई स्थाई नौकरी नहीं है तो क्रेडिट कार्ड मिलने में थोड़ी परेशानी होती है. ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप किसी भी बैंक में FD करा कर आप उस पर लोन ले सकते हैं. इसमें भी आपको बैंक की ओर से क्रेडिट लिमिट मुहैया कराई जाती है. हालांकि अगर आप इसे बिल को टाइम पर नहीं भरते हैं तो बैंक आपकी FD में से पैसा काट लेगी. वहीं, आपने अगर इसको ठीक से मेंटेन रखा तो 1 से 2 साल में आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाएगा.

क्रेडिट यूज़ करते समय रेश्यो का रखें ख्याल
ज़्यादातर कार्डधारक क्रेडिट कार्ड यूज करते समय जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. क्योंकि, अपनी कार्ड की लिमिट के अनुसार खर्च करें कोशिश करें कि जितनी कार्ड की लिमिट है उससे 30% खर्चा कम करें. उदाहरण के तौर पर अगर आपके कार्ड की लिमिट 100000 रुपए तक है तो आप हर महीने उसमें से 30000 रुपए तक ही यूज करें. इससे ज्यादा नहीं इससे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ेगी.

न्यूनतम भुगतान जाल से बचें
कई बार ऐसी परिस्थितियां होती हैं जब आपको क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल ज्‍यादा करना पड जाता है. ऐसे में क्रेडिट का बिल आने पर आप न्‍यूनतम राशि के भुगतान के चक्‍कर में न पडें. इसकी जगह आप बैंक से संपर्क करके अपने बकाया लोन को EMI में कंनवर्ट करा लें.

बहुत ज्‍यादा लोन के लिए आवेदन न करें
आप ज्‍यादा लोन लेने के लिए कभी अप्‍लाई न करें. जब भी आप लोन के लिए अप्‍लाई करेंगे तो हर बार आपके क्रेडिट स्‍कोर की जांच की जाएगी. इससे यह संकेत जाएगा कि आपको हर काम में लोन लेने की जरूरत पड़ रही है और आप संभावित डिफॉल्‍टर हैं. इस तरह की बहुत सी पूछताछ आपके क्रेडिट स्‍कोर को कम करेगी.

पुराने क्रेडिट कार्ड बंद न करें
जब आपको ज्यादा सुविधाओं वाले क्रेडिट कार्ड की पेशकश की जाती है तो अपने पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद न करें. लोन लेते समय जब आपके क्रेडिट स्‍कोर की जांच होगी तो उसमें आपका पुराना क्रेडिट कार्ड मदद करेगा. ये आपकी क्रेडिट हिस्‍ट्री को दिखाएगा और आपका क्रेडिट स्‍कोर भी ज्‍यादा होगा.

Published - February 11, 2021, 02:54 IST