Fuel Credit Card के हैं कई फायदे, पेट्रोल-डीजल भरवाने के दौरान ऐसे बचा सकते हैं रुपये

Fuel Credit Card का सही से इस्‍तेमाल किया जाए तो ये आपके काफी काम आ सकता है. आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कुछ रुपये बचा सकते हैं.

 HDFC Bank, ICICI Bank, credit card, Reserve Bank of India, RBI, payment system

आपको उतनी ही ज्यादा लेट फीस और इंटरेस्ट भरना होगा. क्रेडिट कार्ड पर 25% तक का सालाना इंटरेस्ट रेट होता है

आपको उतनी ही ज्यादा लेट फीस और इंटरेस्ट भरना होगा. क्रेडिट कार्ड पर 25% तक का सालाना इंटरेस्ट रेट होता है

देश के सभी शहरों में अभी पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में Fuel Credit Card के कई फायदे हैं. इसका सही से इस्‍तेमाल किया जाए तो ये आपके काफी काम आ सकता है. आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेट्रोल और डीजल पर कुछ रुपये बचा सकते हैं. ऐसे में इस Fuel Credit Card के क्‍या फायदे हैं और ये कैसे आपके रुपये बचा सकता है.

जानिये क्‍या होता है Fuel Credit Card
आपके पेट्रोल-डीजल में खर्चों को बचाने में आपकी मदद करने के लिए कई सह-ब्रांडेड फ़्यूल क्रेडिट कार्ड बाजारों में उपलब्ध हैं. लगभग सभी फ्यूल क्रेडिट कार्ड हर महीने आपको सरचार्ज में छूट प्रदान करते हैं. कुछ विशिष्ट सह-ब्रांडेड ईंधन कार्ड भी अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं. अगर आप उनके नियमित ग्राहक हैं. कुछ लोकप्रिय ईंधन क्रेडिट कार्ड बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन, इंडियनऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड, इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इत्यादि हैं।

किस तरह के मिलते हैं फायदे?
आइए इंडियनऑल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उदाहरण लें. यह कार्ड पुरस्कार के रूप में ईंधन खर्च पर लगभग 4% रिटर्न देता है. वहीं 200 से 5 हजार रुपये का पेट्रोल या डीजल भरवाने पर आपको 1% ईंधन सरचार्ज में छूट भी देता है. इसके अतिरिक्त, कार्ड पार्टनर रेस्तरां में भी 20% तक की छूट प्रदान करता है. अगर हम IndianOil HDFC क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करते हैं, तो कम से कम हर 10 हजार रुपये प्रति माह की आय वाले लोग 500 रुपये के सालाना शुल्‍क के साथ कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. कार्ड ईंधन खर्च पर 5% रिटर्न देता है. आप ईंधन बिंदु का उपयोग करके 50 लीटर तक मुफ्त ईंधन का लाभ उठा सकते हैं.

इस तरह ले सकते हैं और लाभ
सभी लाभों का पूर्ण उपयोग करने के लिए, आपको एक क्रेडिट कार्ड के लिए एक अच्‍छा ग्राहक होना चाहिए. जितना अधिक बार आप कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं, उतने ही अधिक पुरस्कार मिलते हैं. इसलिए, एक कार्ड का इस्‍तेमाल करते रहने से आपको अधिक अंक हासिल करने में मदद मिलेगी और आप हर साल के अंत में ईंधन पर भारी बचत कर सकते हैं.

Published - April 20, 2021, 04:22 IST