इस समय ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इसमें कई बार लोग सामान को ईएमआई पर खरीद लेते हैं. जिससे उन्हें आराम रहता है. कई लोग ईएमआई (EMI) पर सामान खरीदने के लिए दो से तीन क्रेडिट कार्ड रखते हैं. लेकिन अगर आप भी ईएमआई पर सामान खरीदना चाहते हैं और आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी ईएमआई (EMI) पर सामान खरीद सकते हैं.
डेबिट कार्ड में भी क्रेडिट कार्ड की तरह प्रोसेस होता है और एक बार सामान खरीदकर अपने हिसाब से 3,6,9 या 12 आदि महीनों के लिए किश्त करवा सकते हैं. अगर आप भी डेबिट कार्ड (Debit Card) से सामान लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने खाते के बारे में जान लें कि उसमें ईएमआई (EMI) की सुविधा उपलब्ध है या नहीं और इसकी लिमिट क्या है.
हर बैंक ने डेबिट कार्ड (Debit Card) पर ईएमआई (EMI) देने के नियम बना रखे हैं. इसलिए आपको कोई भी सामान लेने से पहले ये नियम पढ़ना आवश्यक है, जिसमें ईएमआई के दौरान लगने वाले ब्याज से लेकर पैसे चुकाने के प्रोसेस से जुड़े कई नियम हैं. साथ ही आप हमेशा एलजिबिलिटी का ध्यान रखें, कहीं ऐसा ना हो जाए कि आपकी लिमिट कम हो और आप ज्यादा पैसों के सामान खरीदने का प्लान बना रहे हो.
आप फोन के जरिए कुछ ही मिनटों में इसके बारे में पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक मैसेज करना है और मैसेज के जरिए आप पता कर सकते हैं कि आप कितने रुपये का सामान उधार कर सकते हैं. इसके लिए आपको DCEMI<space><last 4 digits of Debit Card number> to <5676766> के फॉर्मेट में मैसेज करना होगा. यानी सबसे पहले DCEMI लिखें इसके बाद स्पेस दबाए और अपने डेबिट कार्ड के आखिर चार अंक लिख दें. उसके बाद इसे 5676766 पर भेज दें. इससे आपको अपनी क्रेडिट लिमिट पता चल जाएगी. ये मैसेज आपको रजिस्टर्ड मैसेस से करना होगा.