इन पांच तरीकों से आप अपने क्रेडिट स्‍कोर को बना सकते हैं बेहतर, ऐसे इस्‍तेमाल करें क्रेडिट कार्ड

Credit Score: अगर क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्‍तेमाल किया जाए तो ये न केवल आपकी फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने में मदद भी करता है.

 HDFC Bank, ICICI Bank, credit card, Reserve Bank of India, RBI, payment system

आपको उतनी ही ज्यादा लेट फीस और इंटरेस्ट भरना होगा. क्रेडिट कार्ड पर 25% तक का सालाना इंटरेस्ट रेट होता है

आपको उतनी ही ज्यादा लेट फीस और इंटरेस्ट भरना होगा. क्रेडिट कार्ड पर 25% तक का सालाना इंटरेस्ट रेट होता है

अगर क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्‍तेमाल किया जाए तो ये न केवल आपकी फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने में मदद भी करता है. इसी के साथ ये एक अच्‍छा क्रेडिट स्‍कोर (Credit Score) भी बनाता है. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपकी साख में सुधार करता है और आपके पास अपने भविष्य में लोन लेने की स्वीकृत का भी मौका देता है. इसलिए, यदि आप एक क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता हैं और अपने क्रेडिट स्कोर (Credit Score) में सुधार करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको 5 तरीके बताने जा रहे हैं.

क्रेडिट कार्ड का उपयोग 33% से कम रखें
सभी क्रेडिट कार्ड एक क्रेडिट सीमा के साथ आते हैं यानी क्रेडिट की अधिकतम खर्च करने की धनराशि इस सीमा को बैंक द्वारा तय किया जाता है. वहीं ये आपकी आय पर निर्भर करती है. क्रेडिट सुधार के को-फाउंडर गौरव वाधवानी के मुताबिक, “यदि आप अपने कार्ड की बकाया राशि को सीमा के 1/3 पर रखने का नियम बनाते हैं तो आप अपना क्रेडिट स्कोर अच्‍छा बना सकते हैं. अगर आप इसे और कम कर सकते हैं तो यह बेहतर है.

कम उपयोग के लिए सीमा बढ़ाएं
यदि आप क्रेडिट कार्ड के लगातार उपयोगकर्ता हैं और बकाया राशि के 1/3 को बनाए रखना मुश्किल है, तो अपने क्रेडिट की सीमा बढ़ाएं. यह आसानी से किया जा सकता है यदि आप डिफ़ॉल्टर नहीं हैं और नियमित भुगतान करते हैं.

कम एपीआर का पता लगाएं
जिस ब्याज दर पर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करते हैं उसे एपीआर (वार्षिक प्रतिशत दर) कहा जाता है. यदि आप समय पर भुगतान करते हैं तो आपको कोई ब्याज देने की जरूरत नहीं है. हालांकि, अगर आपने कोई बड़ी खरीदारी की है और भुगतान को स्थगित कर रहे हैं, तो कम एपीआर वाला क्रेडिट कार्ड आपको अतिरिक्त भुगतान करने से बचाएगा. भारत में, क्रेडिट कार्ड पर सबसे कम एपीआर 18-26% से भिन्न होता है, यानी 1.5% और 3% प्रति माह के बीच.

क्रेडिट कार्ड से बार-बार करें भुगतान 
अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने के लिए महीने के अंत तक इंतजार न करें. आप इसे स्वाइप करने के तुरंत बाद अपने क्रेडिट कार्ड भुगतान को जमा करें. इससे भुगतान की आवृत्ति बढ़ेगी और आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) में सुधार होगा.

डेबिट कार्ड की तरह इस्‍तेमाल करें क्रेडिट कार्ड
अपने बैंक खाते की शेष राशि के बराबर अपने क्रेडिट कार्ड के खर्चों पर एक रोक लगाएं या जो भी कम खर्च करना हो एक विशेष राशि तय करें. हर खरीदारी के बाद, शेष राशि जो आपने निर्धारित की है या बैंक खाते में रखें. इस तरह आप हमेशा अपने उपयोग पर नज़र रख सकते हैं जो अंततः आपके स्कोर (Credit Score) को बढ़ाने में मदद करेगा.

Published - April 23, 2021, 02:46 IST