Credit Card: ये 5 चार्ज आप पर पड़ सकते हैं भारी, जानें कैसे करें स्मार्ट इस्तेमाल

Credit Card: क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के चार्ज लगते हैं जो आपके लिए जानना जरूरी है. इसमें फ्यूल भरवाने पर लगने वाले सरचार्ज से लेतर बकाया पर लगने वाले चार्ज शामिल हैं.

HDFC Bank created a record, issued four lakh new credit cards after the removal of RBI's ban

यदि आप जरूरी पेमेंट, सुपर मार्केट से खरीदारी और अन्य खरीदारी करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड पर निर्भर हैं

यदि आप जरूरी पेमेंट, सुपर मार्केट से खरीदारी और अन्य खरीदारी करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड पर निर्भर हैं

आज के समय में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लेते समय सबसे ज्यादा खुशी इस बात की होती है कि अब कुछ भी खरीदने के लिए सैलरी का इंतजार नहीं करना पड़का. कोई भी इमरजेंसी होगी तो हम तुरंत कार्ड से पेमेंट कर देंगे.

लेकिन, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अगर आप समझदारी से नहीं करते हैं तो भारी भरकम चार्ज के कारण आपके फाइनेंशियल पोर्टफोलियो को भी नुकसान पहुंचेगा. अलग-अलग बैंक क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग तरह के चार्ज लगाते हैं जिनकी जानकारी होनी जरूरी है.

सालाना चार्ज

क्रेडिट कार्ड देने वाली बहुत सी कंपनियां और बैंक आपको मुफ्त में क्रेडिट कार्ड भी मुहैया कराती हैं. जिसका मतलब आपको जॉइनिंग फीस देने से छूट मिलती है.

कुछ कंपनियां पहले साल शुल्क में आपको छूट दे सकती हैं पर अगले वर्ष चार्ज वसूल सकती हैं. हालांकि, अगर आप बैंक द्वारा तय सीमा तक खर्च करते हैं तो आपको फीस देने से छूट मिल सकती है.

अगर आप कोई क्रेडिट कार्ड लें तो पहले देख लें कि बैंक उस पर सालाना चार्ज तो नहीं लगा रहा और अगर लगा रहा है तो वो क्रेडिट कार्ड तभी लें जब आपको उसकी बहुत जरूरत है.

कैश निकालने पर लगता है चार्ज

क्रेडिट कार्ड से कैश विद्ड्रॉ करने पर भी फीस वसूली जाती है. यह ट्रांजैक्शन की राशि का निश्चित प्रतिशत हो सकती है. इसके अलावा आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किसी भी एटीएम से नकद निकासी के लिए कर सकते हैं. लेकिन, ध्यान रखें कि कैश निकालने की सुविधा का उपयोग आप सिर्फ आपात स्थिति में ही करें.

अगर आप इस विकल्प का इस्तेमाल करते हैं तो जितना जल्दी हो सके इसका भुगतान कर दें अन्यथा आपको भारी ब्याज के साथ पैसा चुकाना पड़ सकता है.

क्रेडिट कार्ड बकाया पर ब्याज

क्रेडिट कार्ड के बकाया पर चार्ज हर बैंक लगाता है, लेकिन ये उन्हीं पर लगता है जो समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाते हैं. यानी, अगर आप अपनी ड्यू डेट तक भुगतान कर देते हैं तो ठीक, वरना क्रेडिट कार्ड कंपनी की तरफ से आप पर भारी भरकम ब्याज लगाया जाता है.

सरचार्ज

बैंकों के क्रेडिट कार्ड से गाड़ी में तेल भरवाने पर सरचार्ज लगता है. साथ ही, बैंक क्रेडिट कार्ड देते समय ही ये साफ कर देते हैं कि सरचार्ज रिफंड होगा. ध्यान रहे कि अधिकतर बैंक एक निश्चित सीमा तक ही सरचार्ज रिफंड देते हैं. आप क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सरचार्ज के बारे में सारी जानकारी जरूर हासिल करें.

विदेशी लेन-देन पर शुल्क

जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग विदेशी लेन-देन के लिए करते हैं तो बैंक आप पर विदेशी मार्क-अप शुल्क लगा सकती है. आपसे 1.5 फीसदी से लेकर 4 फीसदी की दर पर ये शुल्क लिया जा सकता है. विदेशों में नकद निकासी कार्ड स्वाइप की तुलना में ऊंचे दर पर चार्ज की जाती है तो इन चार्ज से अगर आप खुद को बचाना चाहते हैं तो अपने साथ पर्याप्त नकद लेकर जाएं.

Published - June 5, 2021, 01:09 IST