Credit Card Closure: क्रेडिट कार्ड ले लिया और खर्च भी कर लिया. क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सभी तरह की जानकारी भी ली थी. लेकिन, अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिलकुल ना के बराबर है और आप इसे बंद कराना चाहते हैं तो आसानी से इसे बंद करा सकते हैं. अलग-अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद करने का तरीका भी अलग-अलग है. हम आपको देश के पांच बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड को बंद (Credit Card Closure) कराने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं.
SBI क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद कराएं
SBI का क्रेडिट कार्ड बंद (Credit Card Closure) करने के लिए बैंक के हेल्पलाइन नंबर 1800 425 3800 पर कॉल कर सकते हैं.
SBI की वेबसाइट पर जाते हैं तो ‘हमें ईमेल करें’ विकल्प पर क्लिक कर अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें https://www.sbicard.com/en/webform/write-to-us-login.page
अगर चाहें तो आप लिखित आवेदन डाक से भी SBI के दफ्तर भेज सकते हैं.
इस पते पर आवेदन भेजिए, SBI कार्ड पोस्ट बैग नंबर-28 जीपीओ नई दिल्ली-110001
HDFC क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद कराएं
– अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको इसे बंद कराने के लिए एप्लीकेशन देनी होगी.
– एप्लीकेशन में अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर लिखते हुए इसे बंद करने का आवेदन कर सकते हैं.
– अगर आप इसके लिए फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.hdfcbank.com/assets/pdf/CREDIT-CARD-CLOSURE-FORM.pdf
– क्लोजिंग एप्लीकेशन को इस पते पर भेजना होगा: मैनेजर, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, पो बॉक्स नंबर-8654, तिरुवनमियुर पोस्ट ऑफिस, चेन्नई-600 041.
– अपने क्रेडिट कार्ड को नष्ट कर एप्लीकेशन के साथ अटैच कर सकते हैं.
– आपकी एप्लीकेशन मिलने के बाद HDFC बैंक आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर देंगे.
– अगर क्रेडिट कार्ड पर कोई रकम बकाया है तो क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले उसे चुका दें.
– अगर आपने क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस, सालाना फीस और रिन्यूअल फीस तो वह वापस नहीं होगा.
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड को ऐसे करें बंद
– ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन बंद कर सकते हैं. इसके लिए बैंक की वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
– ऑनलाइन ही क्रेडिट कार्ड बंद करने का आवेदन भरना होगा.
– क्रेडिट कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड बंद कराने की वजह, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी जानकारी देनी होगी.
– प्राइमेरी कार्ड या एड ऑन कार्ड बंद करने का विकल्प आएगा. एक बार ऑनलाइन फॉर्म भर लेने के बाद सबमिट कर दीजिए.
– तीन दिन के अंदर बैंक के कस्टमर केयर से आपके पास फोन आएगा.
– आपकी पुष्टि के बाद सात दिन के अंदर आपका ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा.
– क्रेडिट कार्ड बंद होने के बाद आपके ईमेल और मोबाइल पर इससे संबंधित सूचना आ जाएगी.
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें
अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो इसे बंद कराने के कई तरीके हैं.
आप अपने नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन कर क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाएं.
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को रद्द करने का आवेदन करें.
आवेदन मिलते ही बैंक आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर देगा.
अगर आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप 1860 419 5555 या 1860 500 5555 नंबर पर फोन कर क्रेडिट कार्ड बंद करा सकते हैं.
HSBC क्रेडिट कार्ड को बंद कराएं
– HSBC क्रेडिट कार्ड के सभी बिल चुकाने के बाद क्रेडिट कार्ड बंद कराने का आवेदन करें.
– नेटबैंकिंग में लॉग इन करते ही आप क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाएं.
– अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने का रीक्वेस्ट डालें.
– HSBC बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1860 266 2667 पर कॉल कर सकते हैं, यहां क्रेडिट कार्ड को बंद करने का रीक्वेस्ट दे सकते हैं.
– HSBC बैंक ब्रांच में जाकर भी क्रेडिट कार्ड बंद कराया जा सकता है. बैंक शाखा में लिखित आवेदन देना होगा.