Aadhaar में सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल से बदल सकते हैं अपना एड्रेस, जानिए पूरी डिटेल

Aadhaar: मूलपत्र की स्कैन कॉपी को पोर्टल पर अपलोड करें. इस सेवा के लिए आपका मोबाइल आधार से जुड़ा होना चाहिए.

aadhar-epf link, UMANG APP, OTP, INSURANCE, COVID

एएसके सप्ताह के सभी दिनों में खुले हैं और अब तक दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख से अधिक निवासियों को सेवा प्रदान कर चुके हैं

एएसके सप्ताह के सभी दिनों में खुले हैं और अब तक दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख से अधिक निवासियों को सेवा प्रदान कर चुके हैं

Aadhaar बनवाने के बाद उसमें कुछ संशोधन कराना हो तो काफी समस्‍या होती है. इसमें लोगों को सबसे ज्‍यादा समस्‍या एड्रेस को चेंज कराने में आती है. आधार की जरूरत हर जगह होती है. ये एक जरूरी दस्‍तावेज है. कई बार नौकरी या शहर बदलने के दौरान आधार में एड्रेस चेंज कराने की जरूरत होती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह खुद ही आसानी से आधार में अपना एड्रेस चेंज करा सकते हैं और वो भी सिर्फ 2 मिनट में ही बिना किसी झंझट के, आधार में एड्रेस को अपडेट आप UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल से कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसका तरीका.

आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल द्वारा आधार में अपना पता बदलवा सकते हैं. इस सेवा के लिए वैध दस्तावेज अनिवार्य है. मूलपत्र की स्कैन कॉपी को पोर्टल पर अपलोड करें. इस सेवा के लिए आपका मोबाइल आधार से जुड़ा होना चाहिए.

UIDAI ने किया ट्वीट

UIDAI ने ट्वीट कर भी इस बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में UIDAI ने लिखा- यदि आप आधार में अपना पता बदलवाना चाहते हैं तो आप यह सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) द्वारा कर सकते हैं.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

पासपोर्ट
पैन कार्ड
राशन/पीडीएस फोटो कार्ड
वोटर आईडी
ड्राइविंग लाइसेंस
सरकारी फोटो पहचान पत्र

इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

– आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाएं और Update your Address Online पर क्लिक करें.
– अगर आपके पास वैध पते का प्रमाण है, तो Proceed to Update Address पर क्लिक करें.
– नई विंडो में, अपना 12-डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें और Send OTP या Enter a TOTP पर क्लिक करें
– UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
– अपने आधार अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए इस OTP को दर्ज करें.
– आप Update Address by Address Proof विकल्प या Update Address vis Secret Code विकल्प का चयन करें
– प्रूफ ऑफ एड्रेस (POA) में लिखित अपना आवासीय पता दर्ज करें और Preview बटन पर क्लिक करें.
– अगर आप अपना पता एडिट करना चाहते हैं, तो Modify विकल्प पर क्लिक करें और डिक्लेरेशन पर टिक करें Submit बटन पर क्लिक करें.
– उस दस्तावेज प्रकार का चयन करें जिसे आप वेरिफिकेशन के लिए POA के रूप में पेश करना चाहते हैं और पते के प्रमाण की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें.
– आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया जाएगा और 14 डिजिट का URN जेनरेट किया जाएगा.

इस तरह से चेक करें स्टेटस

अगर आप अपने अनुरोध का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप एसआरएन की मदद से कर सकते हैं. आप इस एसआरएन और अपने आधार नंबर का उपयोग करके अपने अनुरोध की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं. जब पता बदलने के लिए आवदेन करेंगे तब एसआरएन नंबर जेनरेट होता है.

Published - June 22, 2021, 01:38 IST