Aadhaar Card में घर बैठे इस तरह आसानी से अपडेट करा सकते हैं मोबाइल नंबर

Aadhaar Card: UIDAI की तरफ से ट्वीट कर इस बात की पूरी जानकारी दी गई है कि आप कैसे अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.

Aadhaar linking, Aadhaar linking with PAN, Aadhaar linking EPFO, UIDAI, aadhaar

सिम या फिर किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको हमेशा उसी नंबर पर OTP भेजा जाता है, जो आपके आधार से लिंक हो

सिम या फिर किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको हमेशा उसी नंबर पर OTP भेजा जाता है, जो आपके आधार से लिंक हो

सरकारी योजनाओं का फायदा लेने और कई अन्‍य कामों के लिए आधार की जरूरत पड़ती है. आधार (Aadhaar Card) बनने के बाद कई बार उसमें गलत मोबाइल नंबर दर्ज होने पर उसे अपडेट कराने की समस्‍या आती है. वहीं अगर आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर बंद हो गया है और आप अब नया नंबर यूज कर रहे हैं तो इसे कैसे अपडेट कराया जाए इसकी समस्‍या आती है. अगर आपको भी आधार कार्ड (Aadhaar Card) में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इन कुछआसान तरीकों से आप अपना मोबाइल नंबर बदलवा सकते हैं.

UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी

Unique Identification Authority of India (UIDAI) की तरफ से ट्वीट कर इस बात की पूरी जानकारी दी गई है कि आप कैसे अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.

आधार डिटेल्‍स को ऑनलाइन करें अपडेट

आप आसानी से ऑन लाइन अपनी आधार डिटेल्‍स अपडेट कर सकते हैं. आपको अपनी डेमोग्राफिक डिटेल्‍स जैसे जन्‍मतिथि, लिंग और पता, ऑनलाइन अपडेट करने के लिए एक ओटीपी एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा.

50 रुपये देनी होगी फीस

मोबाइल नंबर अपडेट के लिए आपको 50 रुपए फीस अदा करनी पड़ेगी. इसमें यह जरूरी नहीं है कि आप अपना डेमोग्रेफिक डाटा अपडेट करते हैं या नहीं. आप अपनी अपडेट हिस्‍ट्री को आधार नंबर या VID जो ओटीपी के साथ रजिस्‍टर्ड नंबर पर भेजा गया है, उसके प्रयोग से चेक कर सकते हैं.

रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा OTP

आप अपना eAadhaar किसी भी जगह पर डाउनलोड कर सकते हैं. mAadhaar एप या फिर UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी समय इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपको बस रजिस्‍टर्ड नंबर पर भेजे गए ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेशन को पूरा करना होगा. ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेशन को कर आप अपना खोया हुआ या फिर भूल गए आधार UID/EID को वापस से हासिल कर सकते हैं.

पीवीसी कार्ड की होगी जरूरत

अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको आधार पीवीसी कार्ड की जरूरत पड़ेगी. आप इस कार्ड को ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं. आपको बस https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint.php पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको एक एसएमएस आएगा और इसमें आपके SRN और AWB नंबर दिए होंगे.आप पीवीसी कार्ड को किसी भी मोबाइल नंबर का प्रयोग करके मंगा सकते है. अगर ये मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ लिंक नहीं है तो भी आप अपने पीवीसी के लिए इसके जरिए मैसेज भेज सकते हैं.

जानिए क्‍या होता है PVC कार्ड

आधार पीवीसी कार्ड को UIDAI की तरफ से लॉन्‍च किया गया नया फीचर था. इसे अक्‍टूबर 2020 में लॉन्‍च किया गया था. इसे आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं. पीवीसी आधारित आधार कार्ड में डिजिटली साइन किया हुआ क्‍यूआर कोड होता है. इसमें आपकी फोटोग्राफ और डेमोग्राफिक डिटेल्‍स होंगी. यह कार्ड कई तरह के सिक्‍योरिटी फीचर्स के साथ आता है.

पीवीसी दरअसल एक प्‍लास्टिक कार्ड होता है जिसमें आधार के बारे में जानकारियां होती हैं. UIDAI की तरफ से समय-समय पर आधार के अलग-अलग स्‍वरूपों को लाया गया है. आधार के ये सभी फॉर्म आपके पहचान पत्र के तौर पर मान्‍य हैं. किसी भी भारतीय नागरिक के पास अपनी पसंद के मुताबिक आधार के किसी भी स्‍वरूप को चुनने की आजादी है.

Published - May 26, 2021, 11:12 IST