Aadhaar Card को सिर्फ एक SMS से घर बैठे करा सकते हैं लॉक, नहीं लीक होगा पर्सनल डाटा

Aadhaar Card: आधार कार्ड को लॉक कराना तब जरूरी है जब ये खो जाए या गुम हो जाए. क्योंकि आधार के जरिए महत्वपूर्ण जानकारियों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.

You can add five aadhaar profiles in mAadhaar app, know how

mAadhaar ऐप में सेफ्टी पासकोड के साथ मिलती हैं ये सुविधा भी

mAadhaar ऐप में सेफ्टी पासकोड के साथ मिलती हैं ये सुविधा भी

Aadhaar Card की जरूरत आजकल सभी सरकारी कामकाज में होती है. ये आपका एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है. लेकिन अगर कभी आपका आधार कार्ड खो जाए या कहीं गिर जाए या किसी वजह से इससे आपके पर्सनल डाटा के लीक होने का खतरा हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) खास सुविधा दे रहा है. अब आप घर बैठे ही सिर्फ एक एसएमएस से अपना आधार कार्ड लॉक करा सकते हैं. वहीं जब चाहें इसे एसएमएस से ही अनलॉक भी करा सकते हैं.

जानकारियों के गलत इस्‍तेमाल की रहती है संभावना

आधार कार्ड को लॉक कराना तब जरूरी है जब ये खो जाए या गुम हो जाए. क्योंकि आधार के जरिए आपके फिंगरप्रिंट एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. आधार से पैन कार्ड भी लिंक होता है. साथ ही बैंक की केवाईसी में भी ये अहम दस्तावेज है. ऐसी स्थिति में आधार कार्ड का डाटा लीक होने पर बैंक अकाउंट भी खाली हो सकते हैं. इसलिए इसे तुरंत लॉक कराएं.

इस तरह लॉक करा सकते हैं अपना आधार

आधार कार्ड लॉक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP एसएमएस लिखकर भेजना होगा. ऐसा करने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस ओटीपी को ‘LOCKUID आधार नंबर’ लिखकर दोबारा 1947 नंबर पर भेजना होगा. ऐसा करते ही आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा. इससे आपकी अनुमति के बिना कोई भी उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. इस प्रक्रिया के बाद हैकर्स आधार वेरिफिकेशन नहीं कर सकेंगे. जिससे आपका आधार सुरक्षित रहेगा.

इस तरह कराएं अनलॉक

आधार कार्ड को लॉक कराने के बाद अगर आप सोच में हैं कि अब इसका दोबारा इस्तेमाल कैसे करें तो टेंशन न लें. दरअसल यूआईडीएआई की ओर से आधार कार्ड को अनलॉक करने का भी विकल्प दिया जाता है. इसमें आपको वैसे ही प्रक्रिया करनी है जैसे आपने कार्ड को लॉक कराने के लिए इस्तेमाल की थी. आधार कॉर्ड अनलॉक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP आधार नंबर लिखकर 1947 पर भेजें. अब ओटीपी आने के बाद उसे UNLOCKUID आधार नंबर के साथ लिखकर दोबारा 1947 नंबर पर भेजें इतना करते ही आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा.

आधार कार्ड की दूसरी सुविधाएं भी हुई ऑनलाइन

डिजिटलाइजेशन के इस दौर में सरकार धीरे-धीरे आधार कार्ड की जुड़ी ज्यादातर सुविधाएं अब ऑनलाइन कर रही है. इससे किरायेदारों को काफी फायदा हुआ है. हाल ही में यूआईडीएआई ने किराये पर रहने वालों के लिए एड्रेस अपडेट करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. अब उन्हें घर बदलने पर पता बदलावने के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे ऑनलाइन ही रेंट एग्रीमेंट की पीडीएफ कॉपी एवं अन्य जरूरी दस्तावेज सबमिट कर वे एड्रेस चेंज करा सकते हैं.

Published - May 14, 2021, 06:05 IST