डिजिटल पेमेंट कंपनी भारतपे (BharatPe) ने ऐलान किया है कि उनके जो ग्राहक कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगवाएंगे उन्हें 300 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. ये रकम सीधा उनके खाते में जमा हो जाएगी. कंपनी ने भारतपे केयर्स के तहत कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल के तहत भारत के वैक्सीनेशन ड्राइव में इस तरह से योगदान देने की पहल की है.
भारतपे के 60 लाख से ज्यादा पार्टनर कारोबारी इस कैशबैक योजना का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि टीककाकरण को लेकर जागरुकता और लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने ये पहल शुरू की है.
भारतपे (BharatPe) मर्चेंट और दुकानदारों को इस प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले तो टीका लगवाना होगा. टीका लगवाने के बाद वे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को भारतपे ऐप पर अपलोड कर सकते हैं. ये अपलोड उन्हें स्कैन करके करना होगा.
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट स्कैन करने पर उन्हें 300 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा और ये रकम सीधा उनके बैंक खाते में जमा हो जाएगी.
‘Covid Vaccination Cashback’- BharatPe Merchants get Rs. 300 into their bank account by uploading their vaccination certificate on the app. Use BharatPe app to locate vaccination centers and slots, as per your location.#IndiaFightsCoronavirus #BharatPe #COVIDVaccination pic.twitter.com/MCvlYjBeK3
— BharatPe (@bharatpeindia) May 12, 2021
इसके साथ ही कंपनी (BharatPe) ने कोविड-19 वैक्सीन ट्रैकर की भी शुरुआत की है. ऐप पर इस सुविधा के जरिए कोविड-19 टीकाकरण से जुड़ी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी – जैसे दुकानदार को उनके नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिलेगी. साथ ही जैसे ही उनके इलाके में स्लॉट उपलब्ध होंगे वैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिल जाएगी.
कंपनी का कहना है कि वे 5 करोड़ से ज्यादा बड़ी छोटे और मध्यम उद्योगों को डिजिटल बैंकिंग के जरिए सक्षम बनाना चाहते हैं और उनके लिए खास फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लाना चाहते हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले पेटिएम ने भी वैक्सीन फाइंडर की शुरुआत की है जो उनके मिनी ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इसके जरिए लोग अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर स्लॉट उपलब्ध होते ही जानकारी पा सकेंगे.
दरअसल कोविन ने अपने API के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है जिसके जरिए ऐसे ऐप्स ये सुविधा मुहैया करा रहे हैं.