BharatPe: कोविड-19 वैक्सीन लगवाने पर भारतपे देगा 300 रुपये का कैशबैक

BharatPe ने कोविड-19 वैक्सीन ट्रैकर की भी शुरुआत की है जिसके जरिए कोविड-19 टीकाकरण से जुड़ी जरूरी जानकारी और स्लॉट उपलब्धता का अपडेट मिलेगा

BharatPe, COVID-19, BharatPe Cashback, Cashback on vaccination, Cashback offer, Vaccination drive

BharatPe Cashback Offer

BharatPe Cashback Offer

डिजिटल पेमेंट कंपनी भारतपे (BharatPe) ने ऐलान किया है कि उनके जो ग्राहक कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगवाएंगे उन्हें 300 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. ये रकम सीधा उनके खाते में जमा हो जाएगी. कंपनी ने भारतपे केयर्स के तहत कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल के तहत भारत के वैक्सीनेशन ड्राइव में इस तरह से योगदान देने की पहल की है.

भारतपे के 60 लाख से ज्यादा पार्टनर कारोबारी इस कैशबैक योजना का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि टीककाकरण को लेकर जागरुकता और लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने ये पहल शुरू की है.

कैसे उठाएं फायदा?

भारतपे (BharatPe) मर्चेंट और दुकानदारों को इस प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले तो टीका लगवाना होगा. टीका लगवाने के बाद वे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को भारतपे ऐप पर अपलोड कर सकते हैं. ये अपलोड उन्हें स्कैन करके करना होगा.

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट स्कैन करने पर उन्हें 300 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा और ये रकम सीधा उनके बैंक खाते में जमा हो जाएगी.

वैक्सीन फाइंडर भी लॉन्च

इसके साथ ही कंपनी (BharatPe) ने कोविड-19 वैक्सीन ट्रैकर की भी शुरुआत की है. ऐप पर इस सुविधा के जरिए कोविड-19 टीकाकरण से जुड़ी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी – जैसे दुकानदार को उनके नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिलेगी. साथ ही जैसे ही उनके इलाके में स्लॉट उपलब्ध होंगे वैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिल जाएगी.

कंपनी का कहना है कि वे 5 करोड़ से ज्यादा बड़ी छोटे और मध्यम उद्योगों को डिजिटल बैंकिंग के जरिए सक्षम बनाना चाहते हैं और उनके लिए खास फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले पेटिएम ने भी वैक्सीन फाइंडर की शुरुआत की है जो उनके मिनी ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इसके जरिए लोग अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर स्लॉट उपलब्ध होते ही जानकारी पा सकेंगे.

दरअसल कोविन ने अपने API के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है जिसके जरिए ऐसे ऐप्स ये सुविधा मुहैया करा रहे हैं.

Published - May 12, 2021, 06:59 IST