महीने के अंत तक पता ही नहीं चलता की कमाई गई कहां। ऐसे में सिर पर बच्चों की पढ़ाई, शादी जैसे ना जाने कितने बड़े खर्चों का बोझ जमा हो जाता है। अच्छी बात ये है कि सालाना मात्र 250 रुपये में भी बेटियों के लिए आप इन्वेस्टमेंट (Investment) शुरू कर सकते हैं। और इन्वेस्टमेंट पर फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से ज्यादा अच्छा ब्याज भी कमा सकते हैं। वहीं, पैसे के जमा होने पर सिर्फ आपकी बेटी ही होने निकाल सकेगी। ये है सरकार की छोटी बचत स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) – खास बेटियों के लिए।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की खास बातें
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल तक की उम्र की बेटी के लिए आप खाता खुलवा सकते हैं। इस खाते की शुरुआत साल में 250 रुपये से की जा सकती है। किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाकर ये खाता खुलवाएं और आगे का सारा अपडेट ऑनलाइन ले सकते हैं।
सरकार हर तीन महीनों पर इसकी ब्याज दर तय करती है। फिलहाल सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) के निवेश में 7.6 फीसदी का ब्याज दर है जो कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा है। निवेश पर मिल रहे इस ब्याज पर और ब्याज की कमाई मिलती है जिसे कंपाउंडिंग (Compounding) कहते हैं।
कैसे खुलवाएं SSY खाता?
खाता खुलवाने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण, फोटो आईडी, दो पास्पोर्ट साइज फोटो और आपकी KYC जानकारी लगेगी। खाता खोलने का आवेदन देते वक्त अपना एड्रस प्रूफ साथ ले जाएं। माता-पिता अपनी दो बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) का फायदा उठा सकते हैं।
SSY में निवेश कब तक?
स्कीम की अवधि 21 साल है हालांकि 18 साल की उम्र होने पर बेटी की पढ़ाई या शादी के लिए 50 फीसदी रकम निकाल सकते हैं। वहीं बेटी 21 साल की होने पर पूरी रकम खाते से निकालकर इस्तेमाल कर सकती है। 18 साल की उम्र के बाद बेटी खुद इस खाते की जिम्मेदारी भी ले सकती है।
एक साल में कभी भी और कितनी भी किस्त में योजना के तहत पैसे जमा किए जा सकते हैं। हालांकि स्कीम के तहत साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश करने की लिमिट है। इस रकम पर अच्छी कमाई के साथ ही टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है। सेक्शन 80C के तहत शामिल टैक्स छूट वाले इन्वेस्टमेंट में ये स्कीम शामिल है।
स्कीम को ऑनलाइन मैनेज करना भी आसान है। साथ ही एक पोस्ट ऑफिस या एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।