सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी खास बातें जो आप नहीं जानते

Sukanya Samriddhi Yojana: इस खाते में एक साल में कम से कम 250 रुपये निवेश करने होंगे. वहीं, अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं

Sukanya Samriddhi Yojana, Sukanya samriddhi scheme, Sukanya Samriddhi Interest rate, How To open Sukanya Account

Sukanya Samriddhi Yojana: सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो. अगर आपके घर एक बिटिया है तो उसके लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के जरिए सुरक्षित निवेश कर सकते हैं.

सरकार ने ये छोटी बचत योजना जनवरी 2015 में शुरू की थी ताकि पेरेंट्स बेटी के लिए भविष्य के खर्चों के लिए रकम जुटा सकें.

स्कीम से जुड़ी कुछ बातें आपको ध्यान रखनी होंगी.

कैसे खुलवाएं खाता?

10 साल तक की बेटी के नाम पर अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं. एक बेटी के नाम पर सिर्फ एक खाता ही खोला जा सकता है. परिवार में अधिकतम 2 बेटियों के लिए सुकन्या खाता खोला जा सकता है.

अभिभावक के पहचान पत्र और अन्य कागजात के साथ ही बेटी का जन्म प्रमाण पत्र भी चाहिए होगा.

ये खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक ब्रांच में खुलवा सकते हैं. साथ ही, इसे किसी भी और ब्रांच में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं.

जमा रकम

इस खाते में एक साल में कम से कम 250 रुपये निवेश करने होंगे. खाता खुलवाने पर भी इतने ही पैसे डालने होंगे. स्कीम में अधिक्तम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा किए जा सकते हैं. हालांकि, एक महीने या वित्त वर्ष में कितनी बार रकम जमा की गई है इसकी कोई सीमा नहीं है.

खाता खुलवाने के 15 साल तक इसमें निवेश किया जा सकता है.

15वें और 21वें साल के बीच किसी निवेश की जरूरत नहीं है. इस रकम पर ब्याज मिलता रहेगा.

निवेश अवधि

सुकन्या समृद्धि खाते की कुल अवधि 21 साल है, या फिर तब तक जब तक बेटी के 18 वर्ष पूरे होने के बाद शादी नहीं हो जाती.

टैक्स बचत

सुकन्या समृद्धि योजना में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है और इसपर हुई कमाई भी टैक्स-फ्री है.

डिफॉल्ट पर नियम

अगर साल में कम से कम 250 रुपये जमा नहीं कराए तो खाता डिफॉल्ट मोड में चला जाएगा. इसके 50 रुपये की पेनल्टी के साथ दोबारा शुरू किया जा सकता है. हालांकि, न्यूनतम निवेश रकम भी आपको जमा करानी होगी.

ब्याज दर

मौजूदा दरों के मुताबिक योजना पर 7.6 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है जो सालाना कंपाउंड होता है. इन दरों में हर तिमाही समीक्षा की जाती है.

महीने की 5वीं तारीख से अंत तक जो न्यूनतम बैलेंस रहा होगा उसपर ब्याज का कैलकुलेशन होता है.

पैसे निकालने के नियम

बेटी की शादी या उच्च शिक्षा के लिए आप खाते से 50 फीसदी तक की रकम निकालने के लिए अर्जी दे सकते हैं. उच्च शिक्षा के लिए पैसे निकालने हैं तो बेटी ने 10वीं बोर्ड पास कर ली हो.

Published - June 5, 2021, 06:17 IST