टैक्स प्लानिंग, रिटायरमेंट प्लानिंग, रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग… ज्यादातर लोग इन सब चीजों की प्लानिंग करते हैं. लेकिन, बात जब बच्चों की आती है तो जल्दी प्लानिंग करने का ख्याल शायद ही आता है. लेकिन, शुरुआत जितनी जल्दी होगी, उतना ही फायदा मिलेगा. निवेश जितना बड़ा होगा, उतनी ज्यादा रकम से आप बच्चे का भविष्य बेहतर बना पाएंगे. और जब बात सिर्फ मामूली खर्च की हो तो कहना ही क्या.. ऐसी कई सेविंग्स स्कीम हैं, जहां आप पैसा लगा सकते हैं और अच्छा रिटर्न भी मिलता है. लेकिन, अगर अपनी बिटिया के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो सिर्फ एक नाम है- सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme). यह योजना 10 साल तक की बेटियों के लिए है, जिस पर वित्त वर्ष में तिमाही आधार पर 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है. तो आज ही शुरू करें निवेश.
टैक्स का भी फायदा
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. इसे आप अपने निवेश में दिखा सकते हैं. इस खाते में जमा की गई रकम, मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है. इनकम टैक्स बचाने (SSY Tax Rules) के लिए इस खाते में आप अधिकतम डेढ़ लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं. लेकिन, निवेश से पहले आपके मन में कई तरह के सवाल उठते हैं, उन्हीं को दूर करने के लिए योजना से जुड़ी बातें बताई गई हैं.
कैसे खुलता है सुकन्या समृद्धि अकाउंट
SSY Eligibility: यह खाता 10 वर्ष तक की बच्चियों के नाम खुलवाया जा सकता है. आप यह खाता तभी खुलवा सकते हैं, जब आप बच्ची के प्राकृतिक या कानूनन अभिभावक हों. आप एक बेटी के नाम एक ही खाता खुलवा सकते हैं. कुल मिलाकर आप दो बेटियों के नाम यह खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन अगर दूसरी बच्ची के जन्म के समय आपको जुड़वां बेटी होती है तो आप तीसरा खाता भी खुलवा सकते हैं. यही नियम तीन बच्चे एक साथ पैदा होने पर लागू होता है अगर तीनों बच्चियां हैं.
न्यूनतम और अधिकतम जमा की राशि
Sukanya Samriddhi Scheme में आप शुरू में 1,000 रुपए और उसके बाद 100 रुपए के गुणकों में पैसे जमा करवा सकते हैं. एक फाइनेंशियल ईयर में खाते में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं. खाता खोलने की तारीख से 14 साल बाद तक आप पैसे जमा करवा सकते हैं. फाइनेंशियल ईयर में एक बार न्यूनतम 1,000 रुपए जमा कराना जरूरी है. अगर आप न्यूनतम राशि जमा नहीं करवाते हैं तो आपको 50 रुपए की पेनाल्टी देनी होगी.
Must Read: सिर्फ 10 साल में पैसा होगा डबल, सरकारी गारंटी वाली Post Office की ये स्कीम है कमाल
खाते में कौन जमा करा सकता है पैसे
खाते में बच्ची के पैरेंट्स या कोई भी परिवार का सदस्य पैसे जमा करा सकता है. इस खाते पर मिलने वाला ब्याज सालाना जुड़ता है. मतलब, पहले साल मिला ब्याज मूलधन में जुड़ जाएगा और अगले साल ब्याज पर ब्याज यानी कंपाउंडिंग इंट्रस्ट का भी फायदा मिलेगा. जब तक बच्ची 10 साल की नहीं हो जाती तब तक उसके पैरेंट्स ही खाते को ऑपरेट करेंगे. उसके बाद वह खुद भी अकाउंट ऑपरेट कर सकती है. खाता खुलने पर एक पासबुक दी जाएगी, जो बैंक या पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करवाते समय या ब्याज चढ़वाते समय पेश करनी होगी. मैच्योरिटी के समय, खाता बंद करवाते समय भी पासबुक की जरूरत होगी.
कितना मिल रहा है ब्याज
सुकन्या समृद्धि खाते पर मिलने वाला ब्याज सरकार हर साल तय करती है. हालांकि, यह तिमाही आधार पर तय किया जाता है. लेकिन, खाते में इसे सालाना क्रेडिट किया जाता है. फिलहाल ब्याज 7.6 फीसदी है.
अकाउंट कब होगा मैच्योर
बच्ची के 18 साल के होने से पहले आप खाते से पैसे नहीं निकाल सकते. उसके 21 वर्ष के होने पर सुकन्या समृद्धि खाता मैच्योर हो जाएगा. बच्ची के 18 वर्ष के हो जाने पर आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है. मतलब, बच्ची के 18 वर्ष के होने पर 50 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं. अगर दुर्भाग्यवश, बच्ची की मृत्यु हो जाती है तो खाता तुरंत बंद हो जाएगा और खाते में जमा रकम पैरेंट्स को सौंप दी जाएगी. इस अकाउंट का ट्रांसफर भारत में कहीं भी करवाया जा सकता है.
खाता खुलवाने की प्रक्रिया
पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक की किसी भी ब्रांच में सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Yojana) खुलवाया जा सकता है. इसके लिए बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्युमेंट जैसे आइडेंटिटी और रेजिडेंस प्रूफ देना होता. अकाउंट में पैसा चेक, कैश या डिमांड ड्राफ्ट से जमा हो सकता है. इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा भी है.