बड़ी खुशखबरी: छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर में कटौती का फैसला वापस, मिलता रहेगा ज्यादा फायदा

Small saving schemes- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. यह देश के करोड़ों लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है.

Infosys, returns, investors, stock market, sensex

इन 9 टिप्स को अपनाएंगे तो कर्ज के जाल में फंसने से बच जाएंगे

इन 9 टिप्स को अपनाएंगे तो कर्ज के जाल में फंसने से बच जाएंगे

1 अप्रैल की सुबह आप सबके लिए खुशखबरी लेकर आई है. छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) यानि PPF, सुकन्या समृद्धि, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, मंथली सेविंग स्कीम और सभी टाइम और रेकरिंग डिपॉजिट पर अब फिर से वही पुराने वाला ब्याज मिलता रहेगा. दरअसल, सरकार ने बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती के फैसले को वापस ले लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. यह देश के करोड़ों लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है.

इसके पहले बुधवार को सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर 1 अप्रैल 2021 से छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) पर ब्याज दर को घटाने का ऐलान किया था. ब्याज दरों में कटौती अप्रैल-जून तिमाही के लिए की गई थी. लेकिन, वित्त मंत्री ने कहा कि अब सभी योजनाओं पर ब्याज वही रहेगी, जो अब तक मिल रहा था.

सीतारमण ने कहा, भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर (Interest Rates) वही रहेगी जो वित्त वर्ष 2020-2021 की आखिरी तिमाही में थी, यानी मार्च 2021 की ब्याज दर ही आगे भी मिलेगी. जारी किए गए आदेश वापस लिए जाएंगे.

बुधवार को नोटिफिकेशन में कहा था कि सामान्य बचत खातों में जमा राशि पर ब्याज दर को चार फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी सालाना कर दिया जाएगा. वहीं 1 साल से 5 साल तक की छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में भी कटौती की गई थी. पांच वर्ष तक की रिकरिंग डिपॉजिट योजना पर ब्याज दर 5.8 फीसदी से घटाकर 5.3 फीसदी कर दी गई थी. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजनाओं पर ब्याज दर को 7.4 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी करने का ऐलान किया गया था.राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र पर भी ब्याज दर घटाई गई थी. पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज की दर को 7.1 फीसदी से घटाकर 6.4 फीसदी सालाना कर दिया गया था…

किस योजना में कितना ब्याज मिलेगा

सेविंग डिपॉजिट 4.0% सालाना
1 साल के टाइम डिपॉजिट पर 5.5% तिमाही
2 साल के टाइम डिपॉजिट पर 5.5% तिमाही
3 साल के टाइम डिपॉजिट पर 5.5% तिमाही
5 साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.7% तिमाही
5 साल के रिकरिंग डिपॉजिट पर 5.8% तिमाही
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम 7.4% तिमाही में भुगतान
मंथली इनकम अकाउंट 6.6% महीने में भुगतान
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 6.8% सालाना
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम 7.1% सालाना
किसान विकास पत्र 6.9% (124 महीनों में मैच्योरिटी) सालाना
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम 7.6% सालाना
Published - April 1, 2021, 08:28 IST