कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर पड़े असर के साथ ही कुछ बैंक ने सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा के Fixed डिपॉजिट पर ऊंचा ब्याज दर देना शुरू किया था. सामान्य तौर पर भी सीनियर सिटीजन को आम लोगों को मिलने वाले ब्याज दर से 50 फीसदी की ज्यादा कमाई होती है.
इन खास FD की सुविधा 30 जून 2021 को खत्म होने जा रही है. इसलिए अगर आप इन सुरक्षित FDs का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास इस महीने तक का ही समय है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ये खास FD दे रहे हैं. ये खास दरें मई 2020 के दौरान लागू देशव्यापी लॉकडाउन से जारी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा 100 बेसिस पॉइंट यानी – एक प्रतिशत अधिक ब्याज दर पर सीनियर सिटीजन को FD दे रहा है.
जबकि, बाकी बैंक 5 से 10 साल की अवधि पर 75 से 80 बेसिस पॉइंट ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.
साल 2020 में आत्मनिर्भर भारत प्रोजेक्ट के तहत, वायरस की पहली लहर के समय, केंद्र सरकार ने ने सीनियर सिटीजन को खास दरों पर ये सुविधा देने को कहा था.
ये ऑफर 31 मार्च को खत्म हो रहा था लेकिन महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर इसे जून अंत तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया.
बैंक ऑफ बड़ौदा इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीज को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा रहा है. सामान्य दरों के मुकाबले सीनियर सिटीजन को 1 फीसदी की ज्यादा कमाई हो रही है. 60 साल के कम उम्र वालों को 5 से 10 साल की FD पर 5.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है तो वहीं 60 से ऊपर वाले ग्राहकों को इसपर 6.25 फीसदी की कमाई हो रही है.
सीनियर सिटीजन को सामान्य तौर पर 50 बेसिस पॉइंट की अधिक कमाई से भी 50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
SBI WeCare
SBI वीकेयर नाम की FDs के जरिए 60 साल से ऊपर के ग्राहकों को 0.8 फीसदी (80 बेसिस पॉइंट) ज्यादा इंटरेस्ट रेट दे रहा है.
फिलहाल SBI के सामान्य ग्राहक को 5 साल की FD पर 5.4 फीसदी ब्याज मिलता है तो वहीं सीनियर सिटीजन को 6.2 फीसदी. 30 जून के बाद सीनियर सिटीजन को फिर से FD पर 5.9 फीसदी ही कमाई होगी.
हालांकि, अगर ग्राहक प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल करता है तो 30 बेसिस पॉइंट का अतिरिक्त ब्याज दर नहीं मिलेगा. तब सीनियर सिटीजन को सामान्य FD रेट ही मिलेंगे.
HDFC बैंक
HDFC बैंक ने इस खास स्कीम को सीनियर सिटीजन केयर एफडी नाम दिया है. निवेशकों को 5 से 10 साल की एफडी पर 6.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. सामान्य तौर पर HDFC बैंक 60 साल से कम के लोगों को FD पर 5.5 फीसदी का ब्याज दर देता है. इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी (75 बेसिस पॉइंट ज्यादा) ब्याज दर मिलता है.
ICICI Bank
ICICI बैंक डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 80 बेसिस पॉइंट अधिक इंट्रेस्ट रेट जे रहा है. ICICI बैंक गोल्डन ईयर्स एफडी स्कीम पर सालना 6.3 फीसदी का ब्याज दर मिलेगा जबकि सामान्य ग्राहकों के लिए ये 5.5 फीसदी दर है.
ये सभी खास FD 5 से 10 साल की अवधि के लिए हैं.
ज्यादातर बैंक ये सुविधाएं ऑनलाइन दे रहे हैं तो इनका फायदा उठाने के लिए आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं.