Work From Home: ऑफिस लंच का पैसा बचाकर भी बन सकते हैं लखपति

मान लीजिए आप फरवरी 2022 तक WFH जारी रखते हैं और इस रकम को बचाकर रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में निवेश करते हैं तो 1.44 लाख जमा होगा

savings, junio app, saving habits in kids, child, piggy bank, saving account

अगर आप लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो सभी डिटेल्स को पहले से जान लेना चाहिए है. समय आने पर, आपको कम ब्याज दरों से बहुत लाभ हो सकता है

अगर आप लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो सभी डिटेल्स को पहले से जान लेना चाहिए है. समय आने पर, आपको कम ब्याज दरों से बहुत लाभ हो सकता है

बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है, ये तो सब जानते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मार्च 2020 से शुरू हुए वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के दौरान अब तक अगर आपने ऑफिस में लंच से लेकर शाम के नाश्ते तक का बिल बचाकर रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) किया होता तो आप 1 लाख रुपये जमा कर चुके होते. यहीं नहीं, अगर आप इस आदत को फरवरी 2022 तक जारी रखते हैं तो अनुमान के मुताबिक 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकेंगे.

देश में अधिकतक सेक्टर में सैलरी वाले कर्मचारी, खास तौर पर वो जो इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंश्योरेंस, बैंकिंग और फिनटेक कंपनियों में काम करते हैं और घर से काम कर रहे हैं, वे अगर दिसंबर 2021 तक ये बचत की आदत रखते हैं तो काफी रकम जुटा पाएंगे.

ऑफिस में जाने वाले कर्मचारियों  के इस लंच और स्नैक का बिल 200 रुपये प्रति दिन के मुताबिक फाइनेंशियल एडवाइजर्स ने ये गणित लगाया है. यानी एक महीने में ये रकम 6,000 रुपये के करीब बनती है.

मान लीजिए आप फरवरी 2022 तक वर्क फ्रॉम होम (WFH) जारी रखते हैं और इस रकम को बचाकर रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में निवेश करते हैं तो 1.44 लाख जमा होगा. 5.5 फीसदी के ब्याज दर के हिसाब से 2 साल में ये रकम 1,52,507 होता है.

अगर आपके पास जोखिम लेने की क्षमता है तो आप हर महीने 6,000 रुपये की SIP करते तो ये रकम 1,90,873 रुपये होती (फ्रैंकलिन एशियन इक्विटी फंड – ग्रोथ के कैलकुलेश के हिसाब से). वहीं सामान्य रिटर्न के आधार पर ये रकम बढ़कर 1.60 लाख रुपये होती, SBI म्यूचुअल फंड काउंटर के हिसाब से.

रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) पर 5.8 फीसदी ब्याज दर मिलती है. 24 महीनों के RD पर एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आम तौर पर 5.1 से 5.2 फीसदी का इंट्रस्ट देते हैं.

वहीं दूसरी ओर 24 महीनों की ही अवधि के लिए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक इसपर 8 फीसदी का ब्याज दर है तो वहीं जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 फीसदी का ब्याज दर दे रहा है. इनमें निवेश से आपको मैच्योरिटी पर 1.55 से 1.56 लाख रुपये मिलते.

जमा हुई इस रकम से आप एक बड़ा स्मार्ट टीव या आईपैड (iPad) खरीद सकते हैं, या फिर किसी के लिए कोई तोहफा.

Published - April 16, 2021, 03:13 IST