इंश्योरेंस प्रीमियम भरने के लिए खोलें रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट, प्रणब मुखर्जी के LIC एजेंट ने दी सलाह

Recurring Deposit पर सेविंग्स खाते से ज्यादा ब्याज मिलता है. कई महीनों में ये ब्याज इतना होगा कि इससे हर महीने इंश्योरेंस का प्रीमियम भर सकें

Recurring deposit, Post office, Post office RD account, RD account, Online banking, IPPB App, Money transfer

Recurring Deposit: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को LIC पॉलिसी दिलाने वाले LIC एजेंट देबाशीष दत्ता अपने अन्य ग्राहकों को बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट कराने की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम से थोड़ी ज्यादा रकम बैंक आरडी (RD) में डालनी चाहिए. अगर कोई इसे एक आदत बना ले तो हर महीने इंश्योरेंस प्रीमियम की रकम का इंतजाम करना मुश्किल नहीं होगा.

दत्ता का कहना है कि RD खाते पर सेविंग्स खाते से ज्यादा ब्याज मिलता है. कई महीनों में ये ब्याज इतना हो जाएगा कि इससे हर महीने इंश्योरेंस का प्रीमियम भर सकें.

मान लीजिए किसी को 750 रुपये का प्रीमियम हर महीने अदा करना होता है तो उसे प्रति माह 1,250 रुपये का रेकरिंग डिपॉजिट करना चाहिए. ऐसा करने से आपको कुछ महीनों बाद ब्याज जमा होने से एक पूरे महीने के प्रीमियम का इंतजाम हो जाएगा.

Recurring Deposit: रेकरिंग डिपॉजिट पर कई बैंकों की सालाना ब्याज दर 7.5 से 7.75 फीसदी तक है.

दत्ता के करियर की सबसे बड़ी कामयाबी रही है 9 जुलाई 2018 को प्रणब मुखर्जी को पेंशन पॉलिसी दिलाना

गौरतलब है कि ये एक मात्र ऐसी LIC पॉलिसी है जो मुखर्जी ने खरीदी हो. दत्ता का कहना है, “ये एक पेंशन पॉलिसी थी और प्रणब मुखर्जी हर तिमाही इससे ब्याज निकालते थे.” दत्ता को LIC की तरफ से बीमा रत्न के पुरस्कार से भी सम्मानित गया है. वे मिलियन डॉलर राउंड टेबल के भी सदस्य रहे हैं.

मिलियन डॉलर राउंड टेबल एक अंतरराष्ट्रीय संस्था हो जिसमें विश्व के 62,000 से ज्यादा दिग्गज लाइफ इंश्योरेंस और फाइनेंशियल सर्विस प्रोफेशनल्स शामिल हैं.

Published - April 7, 2021, 03:31 IST