एकमुश्त नहीं हर महीने छोटी बचत करें निवेश- खोलें रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट, जानें क्या है RD?

RD account- हर महीने छोटी रकम डिपॉजिट करने का मौका देता है RD अकाउंट. जिस ब्याज दर पर निवेश शुरू करते हैं वो मैच्योरिटी तक लॉक हो जाती है.

Recurring deposit, Recurring deposit account, Recurring deposit interest rate, Recurring deposit benefits, post office recurring deposit, SBI RD, Post office RD account, RD account

जब भी हम निवेश करते हैं तो दो उम्मीद करते हैं कि हमारा पैसा सुरक्षित रहे और उस पर गारंटीड रिटर्न मिले. इन दो उम्मीदों पर बैंक Fixed deposits खरे उतरते है. लेकिन बैंक FD के लिए आपको एकमुश्त रकम ही चाहिए होती है और अगर आप लंपसम पैसा नहीं जमा कर सकते तो क्या करें? Moneyeduschool के फाउंडर अर्णव पंड्या कहते हैं कि ऐसे निवेशकों के लिए रेकरिंग डिपॉजिट (RD Account) अच्छा विकल्प है, जिसमें आप हर महीने इंस्टॉलमेंट की तरह छोटी रकम डिपॉजिट कर सकते हैं.

कहां खोल सकते हैं RD अकाउंट?
बैंक और पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट (RD Account) खोल सकते हैं. RD में आपको हर महीने रुपए जमा करने होते हैं. मंथली अधिकतम कितना भी रुपया जमा कर सकते हैं. न्यूनतम 100 रुपए का निवेश भी हो सकता है. बैंक में 6 महीने, 1 साल, 5 साल से लेकर 10 साल की RD की जा सकती है. पोस्ट ऑफिस में केवल एक ही टेन्योर की RD है. पोस्ट ऑफिस 5साल की रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की सुविधा देते हैं. बैंकों के मुकाबले अभी पोस्ट ऑफिस की RD 5.8% पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है. रिकरिंग डिपॉजिट के ब्याज पर TDS अदा करना पड़ता है.

5 साल के RD Account पर ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस: 5.8%
SBI: 5.4%
HDFC बैंक: 5.3%

1 साल के RD Account पर ब्याज दर

SBI: 5.10%
HDFC बैंक: 5.10%

अगर आप 1000 रुपए का निवेश RD में करते हैं तो नीचे दी गई टेबल आपके बता रही है कि आपका निवेश आपको कितना रिटर्न देगा.

1000 रुपये के RD Account से कितनी कमाई?

ब्याज दर

जमा रकम

ब्याज से कमाई

12 महीने

4.90%

12,321

321

24 महीने

4.90%

25,258

1,258

60 महीने

5.30%

68,786

8,786

120 महीने

5.50%

1,60,011

40,000

RD पर आप ब्याज को लॉक कर सकते हैं
RD Account पर कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है. जिस ब्याज दर पर निवेश शुरू करते हैं वो मैच्योरिटी तक लॉक हो जाती है. मान लीजिए आपने अप्रैल 2021 में 5.3% के ब्याज पर निवेश शुरू किया अब जून 2021 की तिमाही में सरकार इस स्कीम पर ब्याज को कम करने का फैसला ले लेती है. ब्याज कम होकर रह जाता है 5%. लेकिन, आपने तब निवेश शुरू किया जब ब्याज 5.3% था ऐसे में अगर तीन साल की RD है तो अप्रैल 2024 की मैच्योरिटी आने तक आप को 5.3% ब्याज मिलेगा. RD के ब्याज पर निवेश को अपने इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स देना होता है. अगर ब्याज 40,000 रुपए से ज्यादा है तो बैंक TDS काटेंगे. इनकम टैक्स कानून के तहत सेक्शन 80C की 1.5 लाख रुपए की डिडक्शन आपको केवल पोस्ट ऑफिस की RD पर मिलती है. बैंक RD पर टैक्स की छूट नहीं मिलती है.

किन्हें खोलना चाहिए RD Account?
पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट अर्णव पंड्या के मुताबिक, उनके लिए ही इंस्ट्रूमेंट जो हर महीने छोटी राशि निवेश करना चाहते हैं. जानते हैं कि उन्हें ये पैसे कितने समय में चाहिए और उसी हिसाब से RD का टेन्योर रखते हैं. RD पर मिलने वाला ब्याज कोई फर्राटा दौड़ नहीं लगाता लेकिन स्टेडी रिटर्न के साथ आपके मूल निवेश को पूरी करह सुरक्षित रखता है.

Moneyeduschool के फाउंडर अर्णव पंड्या से पूरी बातचीत इस वीडियो में-

Published - April 29, 2021, 05:16 IST