PPF, RD अकाउंटहोल्डर ध्यान दें! पेनाल्टी से बचना है तो अगले 7 दिन में निपटा लें ये काम

PPF RD Investment: किसी स्कीम में निवेश करने पर एक वित्त वर्ष में एक बार मिनिमम अमाउंट जमा करना होता है. ऐसा नहीं करने पर अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है.

PPF, NSC, investment options, tax saving, investment, interest rates, post office schemes

PPF में निवेश की गई राशि 15 साल तक लॉक हो जाती है.

PPF में निवेश की गई राशि 15 साल तक लॉक हो जाती है.

अगर आपने पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ (PPF) खाता या रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) का आपको 31 मार्च, 2021 से पहले कुछ जरूरी काम करने हैं. फाइनेंशियल ईयर 2021 को समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में यह महत्पूर्ण है कि आप अपने वित्तीय कामों का जायजा लें जिन्हें आखिरी तारीख से पहले पूरा करने की जरूरत है. अगर आप ड्यू डेट से पहले इन कामों को नहीं कर पाते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. आइए जानते हैं 31 मार्च तक वे कौन से काम करने जरूरी हैं जिसे नहीं करने पर पेनाल्टी चुकानी पड़ सकती है.

जब आप किसी स्कीम में निवेश करते हैं तो एक वित्त वर्ष में कम से कम एक बार मिनिमम अमाउंट जमा करना होता है. ऐसा नहीं करने पर आपका अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है. इनएक्टिव अकाउंट तो दोबारा से एक्विटव करवाने के लिए मिनिममम अमाउंट के साथ जुर्माना चुकाना पड़ता है.

PPF अकाउंट
खाते को एक्टिव रखने के लिए हर वित्तीय वर्ष में PPF (Public Provident Fund) खाते में कम से कम 500 रुपए का निवेश करने की आवश्यकता होती है. अगर आपने मिनिमम अकाउंट जमा नहीं किए तो आपका खाता इनएक्टिव हो जाएगा. हर साल 50 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा जब तक खाता डिफॉल्ट रहेगा. जुर्माना अदा करने और आवश्यक न्यूनतम राशि जमा करने के बाद खाता एक्विटव हो जाएगा.

पोस्ट ऑफिस RD खाता
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD) के मामले में मासिक योगदान महीने के 15वें दिन से पहले जमा करना होता है, जो महीने के पहले और 15वें दिन के बीच खोले जाते हैं और 16वें दिन और बाद में खोले गए खाते में राशि महीने के आखिरी दिन तक जमा करनी चाहिए. अगर किसी महीने में राशि जमा नहीं की जाती है तो यह डिफॉल्ट हो जाता है. डिफॉल्ट के मामले में, डिफॉल्ट के हर महीने 100 रुपए जमा करने होते हैं और कम से कम चार डिफॉल्ड कर सकते हैं. इसलिए, अगरआपने मार्च महीने के लिए अपनी आरडी की किस्त जमा नहीं की है तो अभी करें.

सुकन्या समृद्धि अकाउंट
अगर आपने बेटी के नाम पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) खुलवाया है तो 31 मार्च तक इसमें कम से कम 250 रुपए जमा कर दें. सुकन्या समृद्धि खाता को चालू रखने के लिए हर साल कम से कम 250 रुपए जमा करना जरूरी है. अगर किसी साल आपने मिनिमम अमाउंट जमा नहीं किए तो खाता डिफॉल्ट खाता माना जाएगा. खाते को फिर से चालू करने के लिए आपको मिनिमम 250 रुपए के साथ 50 रुपए जुर्माने का भुगतान करना होगा.

Published - March 24, 2021, 08:32 IST