Post Office Schemes: हर कोई अपने पैसे को ऐसी जगह पर निवेश करना चाहता है, जहां उसे अच्छे ब्याज के साथ-साथ सुरक्षा की भी गारंटी मिले. अगर आप भी ऐसा कोई ऑप्शन देख रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए बेस्ट है. पोस्ट ऑफिस में इस समय ग्राहकों के लिए कई खास स्कीम हैं, जिसमें अच्छा ब्याज मिलता है. इनमें से एक ऑप्शन है पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring deposit). इस स्कीम में आप हर महीने महज 100 रुपए जमा करके भी मोटा पैसा जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस चर्चित स्कीम में फिलहाल 5.8 फीसदी ब्याज मिल रहा है. पिछले साल 1 अप्रैल से ब्याज की यही दर लागू है.
मल्टीपल में जमा करें राशि
रेकरिंग डिपॉजिट में आप कम से कम 100 रुपए या 10 रुपए के मल्टीपल में राशि जमा करा सकते हैं. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाना होगा, जिसके बाद आप कैश या चेक के जरिए पैसे जमा कर सकते हैं. चेक जमा करने की स्थिति में क्लीरेंस की तारीख ही डिपॉजिट डेट मानी जाएगी. RD अकाउंट में अधिकतम 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है.
100 रुपए का निवेश देगा 7 हजार रुपए
रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में कम से कम 100 रुपए से निवेश करते हैं तो इसमें आपको 7 हजार रुपए तक का रिटर्न मिलेगा. मान लीजिए 18 फरवरी 2021 से आप 100 रुपए के निवेश के साथ स्कीम में पैसा डालते हैं तो 18 फरवरी 2026 को इसका मैच्योरिटी पीरियड पूरा होगा. 100 रुपए की जमा राशि से आप 5 साल में 6 हजार रुपए जोड़ पाएंगे. इस राशि पर अभी के हिसाब से आपको 5.8 फीसदी का ब्याज मिलेगा. मतलब 100 रुपए के जमा पर 5 साल में आपको 6,975 रुपए मिलेंगे. आरडी की खास बात यह है कि ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है.
कौन खोल सकता है खाता?
Post Office Schemes में सिंगल या जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है. जॉइंट अकाउंट में 3 लोगों के जुड़ने की सुविधा मिलती है. अगर अकाउंट होल्डर नाबालिग है तो खाते के लिए कोई गार्जियन होना चाहिए. 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का खाता उसके नाम से खोला जा सकता है. आरडी अकाउंट पर लोन की भी सुविधा मिलती है. लगातार 12 किस्त जमा होने और 1 साल तक अकाउंट जारी रहने पर खाते में जो बैलेंस रहेगा उसका 50 परसेंट तक लोन लिया जा सकता है. लोन को लम-सम राशि में या हर महीने एक समान राशि में चुकाया जा सकता है. पैसे पाने की तारीख से लेकर उसकी री-पेमेंट की तारीख पर लोन का इंटरेस्ट तय किया जाता है.
बीच में भी बंद कर सकते हैं खाता
बीच में खाता बंद कराने की भी सुविधा मिलती है. 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस का रेकरिंग डिपॉजिट खाता खुलवाया लेकिन आपके पास पैसे नहीं हैं तो 3 साल पूरा होने पर इसे बंद करवा सकते हैं. खाता बंद कराने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा. वहां फॉर्म भरकर आप इसे मियाद से पहले भी बंद करा सकते हैं. आपको आपका पैसा ब्याज समेत वापस मिल जाएगा.