Jandhan Account: चुटकियों में खुल जाएगा जीरो बैलेंस अकाउंट, जानिए डिटेल्स

Jandhan account latest news- देश का कोई भी नागरिक बैंकों में अपना खाता खुलवा सकता है. इस योजना के तहत 10 साल से छोटे बच्चे का खाता भी खोला जा सकता है.

Jandhan Account, Pradhan Mantri jandhan yojna, Jandhan benefits, Jandhan latest update, Jandhan Free benefits, Jandhan zero balance

अमीरों के बैंक खाते आम बात है. लेकिन, गरीबों के लिए बैंक खातों की कल्पना नहीं की जाती थी. लेकिन, फिर आई जनधन योजना. जिसने गरीबों को भी बैंक में फ्री खाता खोलने (Jandhan Account) का मौका दिया. 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई इस में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं. इनमें से 34 करोड़ से ज्यादा खाते एक्टिव हैं. लेकिन, आखिर क्या है ये जनधन योजना और क्या मिलता है फायदा, बताएंगे आज…

अगर आप हर महीने अपने बैंक अकाउंट (Jandhan Account) में एक मिनमम बैंक बैलेंस नहीं रख सकते तो आपको जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहिए. वो अकाउंट जिसमें मिनिमम बैंलेंस रखने की जरूरत नहीं है. सरकार की जनधन योजना के तहत मुफ्त में ये बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट खोला जा सकता है. सभी सरकारी और निजी बैंक ये सुविधा देते हैं. आप इन अकाउंट के जरिए देश भर में कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. जनधन खाता (Jandhan Account) खोलने वाले को फ्री ऑफ चार्ज रुपे डेबिट ATM कार्ड मिलता है. इससे आसानी से पैसे निकला जा सकता है या खरीददारी की जा सकती है. रुपे कार्ड पर मुफ्त एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है. 28 अगस्त 2018 के पहले के कार्ड पर ये कवर 1 लाख रुपए का था और अगस्त 2018 के बाद खोले गए खातों पर 2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है.

आपको जमा राशि पर ब्याज भी मिलेगा. अकाउंट जब 6 महीने तक चालू रहेगा तो 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है. यानि बैंक से आप बिना जीरो बैलेंसे पर भी लोन की तरह पैसे ले पाएंगे. ओवरड्राफ्ट की सीमा 10,000 रुपए है. बिना किसी शर्त 2,000 रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है. जनधन अकाउंट में 30,000 रुपए तक का लाइफ कवर मिलता है जो अकाउंट होल्डर की मृत्यु पर नॉमिनी को मिलता है.

कौन खोल सकता है इसमें खाता
– जनधन योजना में देश का कोई भी नागरिक बैंकों में अपना खाता खुलवा सकता है. इस योजना के तहत 10 साल से छोटे बच्चे का खाता भी खोला जा सकता है.
– जनधन खाता फ्री में खोला जाता है और इसमें कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना पड़ता है.
– 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है. ओवरड्राफ्ट की सीमा 10,000 रुपए है.
– बिना किसी शर्त 2,000 रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.
– जनधन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
– 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए खातों के लिए रुपे कार्ड पर मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर भी मिलता है.
– 2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है.
– 30,000 रुपए तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्तें पूरी होने पर मिलता है.
– देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा दी जाती है.
– सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.
– खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता है.
– खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
– जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
– जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.

अगर आप सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो जनधन ज़रूरी है. सरकार अपनी योजनाओं के तहत जब लोगों को पैसे देती हैं यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर तो वो पैसे जनधन अकाउंट में क्रेडिट होते हैं. लॉकडाउन में करीब 20 करोड़ महिला जनधन अकाउंट होल्डर को PM गरीब कल्याण योजना के तहत 500 रुपए के तीन ट्रांसफर किए गए. उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए भी इसी अकाउंट में पैसे आते हैं. सरकार की बीमा और पेंशन योजनाओं के लिए भी पैसा जनधन में ही ट्रांसफर होते है. देश में कुल 42 करोड़ 5 लाख जनधन अकाउंट हैं, जिसमें 14 हज़ार करोड़ का बैलेंस है. इसे खोलने के लिए एक सरकारी पहचान पत्र जैसे कि वोटर कार्ड, PAN, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए होता है.

Published - March 30, 2021, 07:30 IST