निवेशकों को फायदा, इस NBFC ने अपनी FD पर बढ़ाई ब्याज दर

ऐसे दौर में जबकि ज्यादातर NBFC और बैंक अपनी ब्याज दरों को घटा रहे हैं, HDFC लिमिटेड ने 33 और 99 महीने की FD पर 25 bps तक रेट बढ़ाए हैं.

senior citizen, FD, INTEREST RATES, BANK, Jana SFB, North east SFB, Suryoday SFB, Utkarsh SFB

कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) हैं, जो गिरती ब्याज दरों के इस दौर में भी 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं.

कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) हैं, जो गिरती ब्याज दरों के इस दौर में भी 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं.

ऐसे वक्त में जबकि ज्यादातर बैंक ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं. HDFC लिमिटेड ने FD पर अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. HDFC ने 33 और 99 महीने के लिए FD की दरों को 10 से 25 बेसिस पॉइंट्स तक बढ़ा दिया है. HDFC ने 29 महीने में पहली बार ब्याज दरों को बढ़ाया है. HDFC ने ऐसे वक्त पर FD की दरों को बढ़ाया है जबकि ज्यादातर बैंक FD पर ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं.
HDFC ने कहा है कि 30 मार्च से 33 महीने की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 6.2 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. साथ ही 66 महीने की मैच्योरिटी वाली FD पर HDFC अब 6.6 फीसदी ब्याज दे रहा है. दूसरी ओर, 99 महीने के FD पर HDFC 6.65 फीसदी ब्याज दे रहा है. HDFC सीनियर सिटीजंस FD में पैसे लगाने वाले सीनियर सिटीजंस को और ज्यादा फायदा दे रहा है. HDFC इन्हें FD की इन दरों पर 0.25 फीसदी और ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है.
खास बात यह है कि अक्टूबर 2018 के बाद से पहली दफा HDFC लिमिटेड ने FD पर अपनी ब्याज दरें बढ़ाई हैं.
हालिया वक्त में ज्यादातर NBFC और बैंकों ने FD पर अपनी ब्याज दरों को कम किया है. पिछले कुछ वक्त से ग्रोथ को बढ़ाने के लिए RBI ने प्रमुख ब्याज दरों को निचले स्तर पर रखा है. इस वजह से लोन की दरें भी बेहद कम स्तर पर चल रही हैं और इसके साथ ही जमा पर मिलने वाले ब्याज भी कम हुए हैं.
लेकिन, ऐसे माहौल में HDFC का फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें बढ़ाना इनवेस्टर्स के लिए राहत की बात है. खास बात ये है कि HDFC के डिपॉजिट्स को बढ़िया रेटिंग्स हासिल हैं. इसके अलावा, DHFL के डिफॉल्ट को देखते हुए भी निवेशक सामान्य FD को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.

Published - April 2, 2021, 01:19 IST