Fixed Deposit पर कौन दे रहा है बेहतर रिटर्न बैंक या पोस्ट ऑफिस, जानें कहां होगी सबसे ज्यादा कमाई

Fixed Deposit: पोस्ट ऑफिस में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Time Deposit Account) खुलवा सकते हैं. 

Relief for the hundreds depositors of stressed banks

Picture: Pixabay, RBI के कदम से PMC बैंक और अन्य 23 बैंकों के डिपॉजिटर्स को अपनी मेहनत का पैसा वापस मिलेगा.

Picture: Pixabay, RBI के कदम से PMC बैंक और अन्य 23 बैंकों के डिपॉजिटर्स को अपनी मेहनत का पैसा वापस मिलेगा.

Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट पारंपरिक तौर पर निवेश के लिए पहली पसंद रहा है. वजह ये कि इसमें निवेश की सुरक्षा होती है और बैंक की ओर से रिटर्न मिलने की गारंटी. बाजार से जुड़े निवेश विकल्पों में रिस्क रहता है और FD ऐसे निवेशकों के काम आता है जो अपने पैसों पर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल के माहौल में FD पर भी ब्याज दरें कम हुई हैं. FD में आपने शुरुआत में जिस ब्याज दर पर निवेश किया उसी पर मैच्योरिटी पर रिटर्न के साथ रकम वापस मिलेगी. इसलिए आपको जानना जरूरी है कि कहां बेहतरीन रिटर्न मिल रहा है – पोस्ट ऑफिस में, सरकारी बैंकों में या फिर निजी बैंकों में?

पोस्ट ऑफिस में कैसे खुलवाएं Fixed Deposit खाता

पोस्ट ऑफिस में भी आप फिक्स्ड डिपॉजिट करवा सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के लिए पोस्ट ऑफिस में आपको टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Time Deposit Account) खुलवाना होगा. ये खाता आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए खुलवा सकते हैं.  पोस्ट ऑफिस में आप 1000 रुपये जितनी छोटी रकम का भी टाइम डिपॉजिट किया जा सकता है. इसमें 1 साल से 3 साल की अवधि के टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. वही 5 साल का टाइम डिपॉजिट करेंगे तो 6.7 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. इस टाइम डिपॉजिट को आप मैच्योरिटी पर एक्सटेंड भी कर सकते हैं. वहीं अगर मैच्योरिटी से पहले आपने इस रकम को निकाला तो आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग्स खाते जैसे ब्याज ही मिलेंगे.

10 साल से ऊपर के नाबालिग भी अपने नाम पर ये खाता खुलवा सकते हैं. वहीं इसमें जॉइंट खाता भी खुलवाया जा सकता है.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
1 साल 5.50%
2 साल 5.50%
3 साल 5.50%
5 साल 6.70%

बैंकों में FD पर ब्याज दर

बैंकों में आप ऑनलाइन Fixed Deposit खाता भी खुलवा सकते हैं. सभी बैंकों सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर ज्यादा रहती है. लेकिन 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये तक की FD पर सामान्य ग्राहकों को 1 साल की अवधि में 4.9 फीसदी से 5.15 फीसदी के रिटर्न मिल सकते हैं. आप देख सकते हैं कि 3 साल से 5 साल की FD पर 5.25 फीसदी से 5.35 फीसदी तक के रिटर्न दिए जा रहे हैं तो वहीं 5 साल की अवधि में अधिकतम 5.5 फीसदी का ब्याज दर. अब अगर पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट आपको इससे बेहतर रिटर्न दे रहे हैं.

बैंकों में FD पर ब्याज दर (सामान्य FD)
बैंक 1-3 साल 3-5 साल 5-10 साल
SBI 5%-5.10% 5.30% 5.40%
PNB 5.20% 5.25% 5.25%
ICICI Bank 4.9%-5.15% 5.35% 5.50%
HDFC Bank 4.9%-5.15% 5.30% 5.50%

ये भी पढ़ें: Covid-19 के इलाज में PF का पैसा करेगा आपकी मदद, यूं निकाल सकते हैं ये रकम

Published - April 27, 2021, 04:50 IST