Fixed Deposit करने वालों के लिए खबर- अब यहां मिलेगा ज्यादा ब्याज

Fixed Deposit: रिजर्व बैंक का अकोमोडेटिव रुख आगे भी जारी रहेगा इसलिए बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट की दर फिलहाल बढ़ने की उम्मीद नहीं है. 

  • Team Money9
  • Updated Date - February 5, 2021, 04:53 IST
Fixed Deposit Rates, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Investment, FD Rates Latest, Bajaj Fin FD

Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश की सुरक्षा से सब वाकिफ हैं लेकिन पिछले कुछ साल से इसकी ब्याज दरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. आज भी भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी में रेपो और रिवर्स रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया जिससे अगले कुछ समय तक बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज बढ़ने की बड़ी उम्मीद नहीं है. लेकिन ऐसे माहौल में भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) अपनी फिक्स्ड डिपॉडिट पर 7 फीसदी का सालाना ब्याज दे रही है जो बैंकों और अन्य NBFCs से ज्यादा है.

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने 5 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के लिए सालाना ब्याज दर 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दी है. ये 36 महीनों से 60 महीनों की अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मान्य होगा और इसी महीने से लागू हो गया है. नई फिक्स्ड डिपॉजिट या मैच्योर हो रही डिपॉजिट पर इस नए इंट्रस्ट रेट के हिसाब से कमाई होगी.

वहीं सीनियर सिटिजन के लिए इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.25 फीसदी ज्यादा रिटर्न मिलेगा यानि 7.25 फीसदी का इंट्रस्ट रेट.

Source: Groww

बजाज फाइनेंस में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के लिए न्यूनतम 25,000 रुपये का निवेश करना होगा.

बजाज फिनसर्व ने भी 12-23 महीनों की फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज पर 0.05 फीसदी की बढ़त की है जिससे अब इनपर 6.15 फीसदी का इंट्रस्ट मिलेगा.

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का 7 फीसदी ब्याज दर देना इसलिए भी हैरन करने वाला है क्योंकि बैंक और अन्य NBFCs फिलहाल इससे काफी कम ब्याज दे रहे हैं. महिंद्रा फाइनेंस, एचडीएफसी (HDFC) और आईसीआईसी होम फाइनेंस (ICICI Home Finance) 6.45-6.20 फीसदी के बीच इंट्रस्ट दे रहे हैं.

5 साल के कम अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में ब्याज दर 4.9 फीसदी से 5.8 फीसदी तक है.

वहीं आईसीआईसीआईसी बैंक  (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank),  कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) जैसे दिग्गज प्राइवेट बैंकों में भी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर 4 से 5.5 फीसदी के बीच ही है. ऐसे में बजाज फाइनेंस का 7 फीसदी देना काफी लुभावना है.

रिजर्व बैंक का अकोमोडेटिव रुख आगे भी जारी रहेगा इसलिए बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट की दर फिलहाल बढ़ने की उम्मीद नहीं है.

Published - February 5, 2021, 02:16 IST