इन 5 तरीकों से सुरक्षित कर सकते हैं बच्चे का भविष्य

बच्चों के भविष्य के लिए आपको तभी से सेविंग शुरू कर देनी चाहिए जब आपका बच्चा छोटा हो. हम आपको ऐसे 5 तरीके बता रहे हैं जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं.

financial planning, child plan, mutual fund, ulip, education

अगर आप अपनी उम्र के 30वें दशक में चल रहे हैं और आप हाल में ही मां या बाप बने हैं तो आपको अपने बच्चे के लिए सेविंग की शुरुआत कर देनी चाहिए. जितनी जल्दी आप ऐसा करेंगे उतनी ही आसानी से आप एक बड़ा फंड तैयार कर पाएंगे.

यहां हम आपके बच्चे के भविष्य के लिहाज से 5 बेस्ट ऑप्शंस बता रहे हैं. जब आपका बच्चा बड़ा होगा तो उसे वित्तीय रूप से कोई दिक्कत नहीं होगी.

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना (SSS) भारत सरकार की चलाई गई स्कीम है. इसके तहत मां-बाप को अपनी बेटियों की हिफाजत करने का प्रोत्साहन दिया जा रहा है. ये खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है. साथ ही इस खाते को आप बेटी के 10 साल की उम्र का होने तक खुलवा सकते हैं.

इसमें न्यूनतम डिपॉजिट 1,000 रुपये साल है और अधिकतम 1.5 लाख रुपये आप इसमें जमा कर सकते हैं. इस पर आपको 7.6% ब्याज मिलता है.

इसमें आप बेटी के 14 साल के होने तक पैसा जमा कर सकते हैं और इसका मैच्योरिटी पीरियड खाता खुलवाने की तारीख से 21 साल का होता है.

इस स्कीम में आप बेटी के 18 साल की होने पर आंशिक विद्ड्रॉल कर सकते हैं.

गोल्ड में निवेश

सोना अच्छे और बुरे दोनों वक्त में एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. पेरेंट्स ETF या e-gold में या फिर गोल्ड म्यूचुअल फंड्स में भी पैसा लगा सकते हैं. कई लोग फिजिकल गोल्ड में भी निवेश करते हैं.

लेकिन, एक्सपर्ट्स की सलाह है कि फिजिकल गोल्ड रखने में एक जोखिम है और गोल्ड जमा करने का एक खर्च भी होता है.

हालांकि, अगर आपके बेटी है तो आपके पास मौजूद गोल्ड उसकी शादी में काम आ सकता है.

रिकरिंग डिपॉजिट्स

अगर आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए कम जोखिम वाले और पीरियॉडिक इनवेस्टमेंट की तलाश में हैं तो आप रिकरिंग डिपॉजिट्स का सहारा ले सकते हैं. इन पर मिलने वाला ब्याज अभी भी कम नहीं है.

बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों ही रिकरिंग डिपॉजिट्स ऑफर करते हैं. मिसाल के तौर पर, 1,000 रुपये महीने का निवेश 10 साल में 2 लाख रुपये में तब्दील हो जाता है. RD निवेश का सुरक्षित जरिया भी हैं.

PPF

अगर आप लंबे वक्त के लिए और सुरक्षित निवेश प्लान ढूंढ रहे हैं तो एक माइनर PPF खाता खोल लीजिए. इसमें आपका पैसा 15 साल के लिए सुरक्षित हो जाता है.

इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना लगाए जा सकते हैं और इस पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है. माइनर यानी नाबालिग बच्चे के नाम पर आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में PPF खाता खुलवा सकते हैं.

NSC

NSC या नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट अपने बच्चे के भविष्य के लिहाज से सेविंग्स करने का एक अच्छा जरिया है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को 5 साल के लिए खरीदा जा सकता है और मैच्योरिटी के बाद इनमें फिर से पैसा लगाया जा सकता है.

मौजूदा वक्त में इन पर 6.8 फीसदी ब्याज मिल रहा है. आप 100 रुपये के साथ भी इसमें निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है, लेकिन आपको अधिकतम 1.5 लाख रुपये पर ही टैक्स बेनेफिट मिलता है.

Published - May 6, 2021, 02:09 IST