SBI ग्राहक इस आसान तरीके से डिपॉजिट इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं

Deposit Interest Certificate: ये सर्टिफिकेट बताता है कि ग्राहक को सेविंग खाते और FD पर कितनी ब्याज की कमाई हुई है. ये ITR भरते वक्त काम आता है.

SBI Alert, SBI news, SBI Fraud, Digital Fraud, BankAccount, QuickViews, InternetBanking, CyberSafety

ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके बचत खाते में मौजूद सभी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं

ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके बचत खाते में मौजूद सभी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ऐसे कई कदम उठा रहा है जिससे महामारी के बीच बैंकिंग ज्यादा से ज्यादा कॉन्टेक्ट-फ्री हो सके और ग्राहकों को ब्रांच ना जाना पड़े. देश के सबसे बड़े बैंक ने अब डिपॉजिट पर जारी किए जाने वाले इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट (Deposit Interest Certificate) हासिल करने के लिए भी प्रक्रिया आसान कर दी है.

डिपॉजिट पर ब्याज का सर्टिफिकेट

डिपॉजिट इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट (Deposit Interest Certificate) एक सालाना समीक्षा रिपोर्ट है जिससे ये प्रमाणित होता है कि एक वित्त वर्ष में ग्राहक को उनके सेविंग खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितनी ब्याज की कमाई हुई है.

ये कागजात इनकम टैक्स रिटर्न भरते वक्त काम आता है क्योंकि इनकम टैक्स विभाग को ये जानकारी देनी होती है ताकि टैक्स देनदारी का पता चले.

SBI क्विक ऐप

अब SBI ग्राहक इस जरूरी कागजात को आसान प्रक्रिया से SBI क्विक ऐप के जरिए हासिल कर सकते हैं. SBI ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि अब वे ऑनलाइन SBI पर लॉग-इन कर डिपॉजिट इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट पा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ 4 आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

बता दें कि ये ऐप पहले ही एंड्रॉइड के प्ले स्टोर और आईओएस (iOS) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

इन स्टेप्स से पाएं सर्टिफिकेट

पहला स्टेप – SBI क्विक ऐप पर जाएं और ‘विदाउट लॉग-इन सेक्शन (Without Login Section)’ पर जाएं.

दूसरा स्टेप – अब अकाउंट सर्विसे पर क्लिक करें.

तीसरा स्टेप – डिपॉजिट इंट्रेस्ट पर क्लिक करें

चौथा स्टेप – अपनी डिटेल भरें और पासवर्ड सेट-अप करें.

SBI ग्राहकों को उनका डिपॉजिट इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट उनके बैंक खाते से रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर मिल जाएगा.

ग्राहक नेट बैंकिग और SBI के ब्रांच पर भी जाकर ये सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं.

Published - June 25, 2021, 01:41 IST