Fixed deposits (FD) उन सुरक्षित निवेश ठिकानों में माने जाते हैं जहां आपको एक तयशुदा ब्याज भी मिलता है. अपनी पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए कई लोग Fixed deposits में पैसा लगाते हैं. हालांकि, बैंकों में FD पर ब्याज दर घट रहा है, लेकिन कुछ कंपनियां अभी भी निवेशकों को ऊंचे रिटर्न ऑफर कर रही हैं.
रिस्क फैक्टर
किसी कंपनी की FD में बैंक के मुकाबले ज्यादा जोखिम होता है. बैंकों में 5 लाख रुपये तक का डिपॉजिट सुरक्षित होता है. इसे डिपॉजिट इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत इंश्योरेंस कवर हासिल होता है.
लेकिन, कंपनी Fixed deposits (FD) में इस तरह का कोई इंश्योरेंस कवर नहीं होता है. ऐसे में आपका पैसा कंपनी की वित्तीय सेहत पर निर्भर करता है.
यही वजह है कि डिपॉजिटर्स को कंपनियों के Fixed deposits में पैसा लगाने से पहले इनकी क्रेडिट रेटिंग और वित्तीय सेहत की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए.
क्रेडिट रेटिंग
क्रिसिल, इकरा (ICRA) और केयर जैसी कई क्रेडिट रेटिंग कंपनियां इन कंपनियों की क्रेडिट क्वॉलिटी का आकलन करती हैं. AAA या इसी तरह की ग्रेड की ऊंची रेटिंग वाली कंपनी FD में पैसा लगाने की सलाह दी जाती है.
टेन्योर और पेमेंट
आमतौर पर नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की FD ऑफर करती हैं.
कंपनी FD में दो तरह के इंटरेस्ट पेमेंट ऑप्शन होते हैं. ये क्युमुलेटिव और कॉन-क्युमुलेटिव होते हैं. कॉन-क्युमुलेटिव डिपॉजिट में इंटरेस्ट को मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर चुकाया जाता है.
यहां मिल रहा बढ़िया ब्याज
ऊंची रेटिंग वाले NBFC में 5 साल के टेन्योर के लिए 7.95% तक का ब्याज मिलता है.
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (MAA+/ICRA द्वारा स्टेबल आउटलुक, CRISIL द्वारा FAAA/स्टेबल) 12 से 60 महीने की FD पर 7.01% से 7.95% ब्याज ऑफर कर रही है.
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (MAA+/ इकरा द्वारा स्टेबल आउटलुक के साथ) 1 साल से 5 साल की अवधि की FD पर 7.01 फीसदी से 7.95% ब्याज दे रही है.
बजाज फाइनेंस (FAAA/CRISIL द्वारा स्टेबल और MAAA/इकरा द्वारा स्टेबल) में 5.75% से 6.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसमें भी एक साल से 5 साल की अवधि की FD हैं.
इनके अलावा, केरल ट्रांसपोर्ट डिवेलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (KTDFC) 6 फीसदी से 5.75 फीसदी ब्याज अपनी FD पर दे रहा है. इस डिपॉजिट पर केरल सरकार की गारंटी हासिल है.
PNB हाउसिंग फाइनेंस पर 5.9 फीसदी से 6.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है.