टैक्स बचत वाली FD: सीनियर सिटीजन को मिलता है 7.75% ब्याज दर

Tax Savings: इन FDs में 5 साल तक रखा निवेश इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत मिलने वाली छूट में शामिल है.

Tax Collection, corporate tax, mumbai beats delhi in corporate tax, rbi, CCIT, income tax

 सरकार अलग से ऐसे कानून पर काम कर रही है जो एक आधिकारिक डिजिटल मुद्रा शुरू करने के लिए एक "सुविधात्मक ढांचा" बन पाएगा. यह मुद्रा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पेश करेगा.

 सरकार अलग से ऐसे कानून पर काम कर रही है जो एक आधिकारिक डिजिटल मुद्रा शुरू करने के लिए एक "सुविधात्मक ढांचा" बन पाएगा. यह मुद्रा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पेश करेगा.

Tax Savings: Fixed डिपॉजिट एक ऐसा विकल्प है जहां निवेश को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. साथ ही रिटर्न की भी गारंटी है जो लगभग रिटेल महंगाई दर के आस-पास है.

टैक्स बचत वाली FD

टैक्स बचाना चाहते हैं तो ये FD बड़े काम की साबित होगी. रिटर्न तय है और निवेश की सुरक्षा भी है. हर बैंक में इसके लिए ब्याज दर अलग है. कई बैंक 5 साल के टैक्स बचत वाले Fixed Deposit पर सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं.

क्या हैं फीचर्स?

टैक्स बचत वाले Fixed डिपॉजिट में 5 साल या उससे ज्यादा का लॉक-इन रहता है. कोई इमरजेंसी आने पर निवेशक एफडी से लॉक-इन से पहले भी पैसे निकाल सकता है.

इन डिपॉजिट्स पर ग्राहक कर्ज नहीं ले सकते जो सामान्य एफडी पर मिलते हैं. वहीं, इन FDs पर ब्याज हर महीने, हर तिमाही, सालाना आधार पर या फिर एकमुश्त मिल सकता है.

इन FDs में 5 साल तक रखा निवेश इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत मिलने वाली छूट में शामिल है. टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट से ब्याज से हुई आय पर टैक्स लगता है. इस कमाई को आपकी सालाना आय में जोड़ा जाता है और आपके टैक्स ब्रैकेट के मुताबिक टैक्स लगता है. 

ब्याज दर

टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज दर हर बैंक में अलग-अलग है. हाल के दिनों में बैंकों ने FD के इंट्रेस्ट रेट में बदलाव किए हैं. यां जानिए बैंक सीनियर सिटीजन को कितना मुनाफा दे रहे हैं:

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल के टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.

वहीं, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और उज्जीवन, दोनों स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 फीसदी ब्याज दर दे रहे हैं.

आरबीएल बैंक सीनियर सिटीजन को टैक्स बचत वाले डिपॉजिट पर 7.10 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और जन स्मॉल फाइनेंस बैंक इसपर 7 फीसदी का रिटर्न दे रहे हैं.

स्मॉल फाइनेंस बैंक

स्मॉल फाइनेंस बैंक खास कैटेगरी के बैंक हैं जो समाज के सबसे निचले तबके तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं. ये सामान्य कमर्शियल बैंक जैसे ही रेगुलेटरी दायरे में आते हैं और भारतीय रिजर्व बैंक की देखरेख में हैं.

भारत में ऐसे तकरीबन 10 स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जिनमें से 4 शेयर बाजार में भी लिस्टेड हैं.

ये बैंक पिछले 6 साल में बनाए गए हैं.

Published - June 10, 2021, 02:13 IST