SBI ने किया फिशिंग स्कैम को लेकर किया आगाह, शादियों के प्लेटफॉर्म के नाम पर भी हो सकते हैं फ्रॉड

Phishing Scam: SBI ने एक वीडियो साझा करते हुए बताया है कि भारत में किस-किस तरीकों से लोगों को फिशिंग स्कैम में फंसाया जा रहा.

SBI, CYBER FRAUD, SBI CUSTOMER, LINK, FRAUD, ONLINE FRAUD, FISHING

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ग्राहकों नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखने की सलाह दी है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ग्राहकों नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखने की सलाह दी है

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को बढ़ते फिशिंग स्कैम (Phishing Scam) को लेकर आगाह किया है. ये ऐसे स्कैम है जो आपको लालच देकर ऐसा फंसाएंगे कि देखते ही देखते खाता खाली. SBI ने ट्विटर के जरिए चेतया है कि साइबर क्रिमिनल्स कैसे आपको ठग सकते हैं.

SBI ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा बताया है कि भारत में किस-किस तरीकों से लोगों को फिशिंग स्कैम में फंसाया जा रहा. आपको हैरानी होगी कि इसमें शादियों से जुड़े प्लेटफॉर्म के नाम पर भी ई-मेल या मैसेच के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है.

Phishing Scam: क्या होता है फिशिंग स्कैम?

फिशिंग का मतलब है कि कोई जालसाज़ आपको ई-मेल या ऐसा मैसेज भेजेगा जिसके जरिए आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी जाएगी. मसलन, किसी बैंक अधिकारी के नाम पर, किसी सरकारी स्कीम का फायदा उठाने के लिए, किसी लॉटरी का पैसा खाते में डलवाने के लिए, किसी पुरानी यूलिप प्लान का पैसा क्लेम करने के लिए, बहुत लुभावनी नौकरी का ऑफर, और यहां तक जालसाज़ रिजर्व बैंक ने नाम पर भी फंसाने वाले और फर्जी ई-मेल भेजते हैं.

मकसद है कि बस किसी तरह आपसे ऐसी जानकारी निकाल ली जाए जो आपके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक खाते का पिन-OTP, बैंक खाते से जुड़ी जानकारी या उनसे जुड़े पासवर्ड की डीटेल हो सकती है.

किसी भरोसेमंद कंपनी या संस्था का नाम लेकर वे लोगों से जानकारी लेने और उन्हें ठगने की ताक में रहते हैं.

SBI ने किया आगाह

SBI ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कहा है कि फिशिंग स्कैम (Phishing Scam) फोन, ई-मेल, सोशल मीडिया और यहां तक कि शादियों के पोर्टल के जरिए भी स्ट्रैटेजी बनाकर किए जा सकते हैं.

उन्होंने अपने 49 करोड़ ग्राहकों को बताया है कि फिशिंग बैंकिंग, OTP, क्रेडिट कार्ड, फर्जी सरकारी स्कीमों, क्लाउड पर आपके कागजात अपलोड कराने, लॉटरी की रकम पाने, नई नौकरी के ऑफर, किसी स्पोर्ट्स या एंटरटेनमेंट इवेंट, कॉन्सर्ट के रूप में किए जा सकते हैं.

बैंक ने कहा है कि कोई भी संदिग्ध ईमेल पाने पर पुलिस को सूचना दें या फिर https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज कराएं.

बढ़ रहा है साइबर क्राइम

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डाटा के मुताबिक साल 2019 में 2067 एटीएम फ्रॉड सामने आए जबकि 2091 बैंकिंग फ्रॉड और OTP से जुड़े 549 फ्रॉड हुए हैं.

इन स्कैम से बचने के लिए समय समय पर बैंक और वित्तीय संस्थान जानकारी देते रहते हैं. हाल ही में ICICI बैंक ने क्यूआर और सिम स्वैप फ्रॉड की जानकारी दी थी.

जरूरी है कि आप ऐसे किसी भी लुभावने मैसेज के लिंक पर क्लिक ना करें ना ही फोन पर किसी को अपनी निजी जानकारी दें.

Published - May 12, 2021, 11:23 IST