Cyber Security: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने वाली 5 आसान TIPS

Cyber Security से मतलब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों की चोरी या उनको डैमेज कर उनकी सर्विस और डेटा के गलत इस्तेमाल से बचाना है. इंटरनेट के रोजाना के नए आविष्कार और बदलती तकनीक ने जिंदगी को आसान तो बना दिया है लेकिन हर दिन आपकी निजी जिंदगी में इनका दखल बढ़ता जा रहा है. Cyber Security में […]

Cyber Fraud, Cyber Security, Cyber crime, How to save your money, How to protect money from cyber crime, Online Scam, Online fraud,

Cyber Security से मतलब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों की चोरी या उनको डैमेज कर उनकी सर्विस और डेटा के गलत इस्तेमाल से बचाना है. इंटरनेट के रोजाना के नए आविष्कार और बदलती तकनीक ने जिंदगी को आसान तो बना दिया है लेकिन हर दिन आपकी निजी जिंदगी में इनका दखल बढ़ता जा रहा है.

Cyber Security में मदद करने वाली पांच आसान टिप्स
सबसे जरूरी बात है कि ज्यादातार लोग अपने डिजिटल अकाउंट्स (Digital Accounts) के पासवर्ड बेहद आसान और कमजोर बनाते हैं. अपनी इस आदत को बदलना चाहिए. बस आपको ध्यान रखना होगा कि पासवर्ड आपसे जुड़ा न हो और इसमें लोअरकेस, अपरकेस, कैपिटल लैटर, नंबर और स्पेशल करेक्टर का इस्तेमाल हो. इसके अलावा अपने अलग-अलग अकाउंट्स का एक ही पासवर्ड नहीं होना चाहिए.

पब्लिक वाई-फाई का न करें इस्तेमाल
साइबर धोखाधड़ी (Cyber Fraud) से बचने के लिए दूसरी टिप्स है कि पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें. आम लोग अक्सर ये गलती कर बैठते हैं और उनकी सभी निजी और फाइनेंशियल जानकारियां हैकर्स के हाथों में लग जाती है.

अपने PC का भी रखें ख्याल
अपनी फाइनेंशियल जानकारी को बचाने के लिए सबसे पहले आपके PC में आउटडेटेड सॉफ्टवेयर प्रोग्राम और ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होना चाहिए. क्योंकि इसके साथ वेबसाइट खोलना सुरक्षित नहीं है.

सोशल मीडिया सेटिंग्स को करते रहें मैनेज
दूसरे जरूरी कदमों में आपको अपनी सोशल मीडिया सेटिंग्स को मैनेज करने की जरूरत है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी जितनी कम से कम निजी जानकारियां शेयर करेंगे, उतना ज्यादा अच्छा होगा. वक्त की बर्बादी के साथ सोशल मीडिया से आपकी सभी प्रकार की जानकारी गलत हाथों में पड़ सकती है.

इसके साथ ही, खुद नई साइबर पॉलिसी के बारे में जानकारी रखिए. अगर आपके किसी जानने वाले या व्यापार से जुड़ी संस्था का डेटा चोरी हुआ है, तो आपको भी इससे बचने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.

Published - January 27, 2021, 06:59 IST