रूस (Russia) की सेना यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव की तरफ आगे बढ़ रही है. वहीं यूक्रेन दुनिया के साथ अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बातचीत कर रहा है. अपने लेटेस्ट ट्वीट में युद्ध के बीच फंसे देश ने कहा है कि वे अब क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में डोनेशन को मंजूर कर रहे हैं, जिनमें बिटकॉइन्स (Bitcoin), ethereum और tether शामिल हैं. इसकी डिटेल्स यूक्रेन के उपराष्ट्रपति के ट्विटल हैंडल से भी शेयर की गई हैं. उन्होंने रूस के प्रहार जारी करने के बीच नागरिकों को उनके साथ खड़े रहने के लिए कहा है.
कुछ यूजर्स ने कमेंट्स में कहा कि उन्होंने डिटेल्स को देश के दूतावासों से वेरिफाई कर लिया है. ट्विटर पर बहुत से लोगों ने मदद करने की इच्छा जाहिर की है.
Ethereum के को-फाउंडर Vitalik Buterin ने ट्वीट किया कि उन्होंने यूक्रेन के दूतावास और विश्व व्यापार संगठन से बात की है और दूतावास ने पांच मिनट में उन्हें जवाब दिया कि उनके पास मौजूद जानकारी सही है. उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि तो, सभी एड्रेस को वेरिफाई कर लिया गया है. तो इसे करते हैं. इस मौके को मत जाने दीजिए.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन पर पूरी तरह से पब्जे के लिए युद्ध छेड़ दिया. इससे कई लोगों की जान जा चुकी है. जबकि, 50 हजार से ज्यादा लोगों को सिर्फ 48 घंटों में देश छोड़कर जाना पड़ा है. इससे यूरोप में एक नई कोल्ड वॉर का डर भी पैदा हो गया है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा है कि भारत यूक्रेन में हाल ही की घटनाओं से बहुत चिंतित है. उन्होंने हिंसा और युद्ध से होने वाले नुकसान को तुरंत रोकने के लिए सभी कोशिशों को किए जाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इंसान की जिंदगियों की कीमत पर कभी भी किसी नतीजे पर पहुंचा नहीं जा सकता है.
इसके अलावा उद्योगपति एलॉन मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी SpaceX की स्टारलिंक सैटलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को यूक्रेन में एक्टिवेट कर दिया गया है. कीव के एक अधिकारी ने मस्क से युद्ध से जूझ रहे देश में स्टेशन लगाने की अपील की थी. मस्क ने ट्वीट किया कि स्टारलिंक सर्विस अब यूक्रेन में एक्टिव है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा और टर्मिनल अभी रास्ते में हैं. इस ट्वीट से कुछ घंटे पहले यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन मिनिस्ट Mykhailo Fedorov ने मस्क से अपील की थी कि वे यूक्रेन में स्टारलिंक की सेवाएं उपलब्ध करें.