Tesla ने Bitcoin में लगाया बड़ा दांव, कंपनी के ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा

टेस्ला के मुताबिक, वह अपनी इलेक्ट्रिक कारों का पेमेंट डिजिटल करेंसी में भी लेगी. इससे बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश करने वाले कार खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

cryptocurrency, bitcoin, investment, crypto exchange, cryptocurrency investment

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और बिजनेसमैन ऐलन मस्‍क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक ऑटोमेकर कंपनी टेस्ला (Tesla) ने हाल ही में बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश किया है. ऐलन मस्क की कंपनी ने इसमें 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. अब इससे न सिर्फ कंपनी डिजिटल करेंसी में लेन-देने करेगी, बल्कि आम कस्टमर्स को भी इससे फायदा होगा. फायेद ये कि टेस्ला ई-कार खरीदने पर बतौर पेमेंट बिटकॉइन (Bitcoin) स्वीकार करेगी.

टेस्ला (Tesla) के मुताबिक, वह अपनी इलेक्ट्रिक कारों का पेमेंट डिजिटल करेंसी में भी लेगी. इससे बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश करने वाले कार खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, ये फायदा कार के टॉप मॉडल्स पर ही मिलेगा. टेस्ला के डिजिटल करेंसी में निवेश के बाद बिटकॉइन की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. फिलहाल, यह 44,000 डॉलर पर पहुंच गया, जो अभी तक का उसका सबसे उच्चतम स्तर है.

टेस्‍ला (Tesla) के बाद अब क्‍या दूसरी बड़ी कंपनियां भी बिटकॉइन में निवेश करने के लिए आगे आएंगी या नहीं ये अभी स्‍पष्‍ट नहीं है. सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी में लॉ के प्रोफेसर, एंथोनी माइकल सबिनो के मुताबिक, ये टेस्‍ला की समझदारी थी कि उसने बिटकॉइन में निवेश किया. क्‍योंकि आने वाले समय में बिटकॉइन करेंसी के रूप में चलन में आ सकती है. वेनबश सिक्योरिटीज के डैन इव्स के मुताबिक, इस कदम से टेस्ला को अपने कैश पर रिटर्न को बढाने के लिए ज्‍यादा सहूलियत मिलेगी. ॉ

टेस्ला की तरह, वर्जीनिया स्थित माइक्रोस्ट्रेटी इंक ने अगस्त में ऐलान किया था कि वह बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी में निवेश करने के लिए अपनी बैलेंस शीट पर कुछ एक्‍सट्रा कैश का इस्‍तेमाल करेगी. बिजनेस एनालिटिक्स कंपनी ने कहा कि उसने 2 फरवरी तक 71,079 बिटकॉइन रखे जो कि पिछल दिनों 1.15 बिलियन अमरीकी डालर में खरीदे गए थे. इस घोषणा के बाद से MicroStrategy के शेयरों में 660 फीसदी की तेजी आई है.

क्या है बिटकॉइन
बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है. ऑनलाइन पेमेंट के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. आप चाहे तो इसे अन्य मुद्राओं में एक्सचेंज भी करा सकते हैं. हालांकि इस कॉइन को आप हार्ड सिक्के की तरह छू नहीं सकते हैं. इसका इस्तेमाल ग्लोबल पेमेंट के लिए किया जाता है. ये दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है. इस करेंसी को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है. हालांकि बिटकॉइन के साथ विवाद और तारीफ दोनों जुड़े हुए हैं. जिसमें सबसे बड़ी चीज है इसकी अनिश्चितता. बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो कहते हैं कि ये लंबे समय तक चलेगा.

कैसे खरीदें या बेचें
भारत में बिटकॉइन खरीदने—बेचने के लिए अलग—अलग ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मौजूद है. इसमें उनोकॉइन, जेबपे, कॉइनसिक्योर, कॉइनमामा, लोकलबिटकॉइन और बिटकॉइन एटीएम आदि शामिल है. आप बिटकॉइन को हिस्सों में भी खरीद सकते हैं. बिटकॉइन में न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. बिटकॉइन खरीदने के लिए निवेशक के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए. साथ ही उन्हें अपना फोन नंबर और बैंक अकाउंट डीटेल्स भी शेयर करने होंगे. चूंकि बिटकॉइन की कीमत काफी तेजी से बढ़ती है इसलिए इसमें निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है.

Published - February 9, 2021, 12:17 IST