राकेश झुनझुनवाला का Bitcoin को लेकर बड़ा बयान, कहा- 'मैं जिंदगी में कभी भी...'

Rakesh Jhunjhunwala- इक्विटी निवेशक और शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला बिटकॉइन जैसे निवेश के नए विकल्प से बहुत उत्साहित नहीं हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 24, 2021, 03:51 IST
Canara Bank, Rakesh Jhunjhunwala investment, rakesh jhunjhunwala portfolio, stocks to buy, Rakesh Jhunjhunwala picks stake in this Bank, should you buy it

30 जून तक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) केनरा बैंक (Canana bank) के प्रमुख शेयरधारकों में नहीं थे.

30 जून तक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) केनरा बैंक (Canana bank) के प्रमुख शेयरधारकों में नहीं थे.

शेयर बाजार में पैसा कमाना खासा मुश्किल माना जाता है. लेकिन भारत में एक शख्स ऐसा भी है, जो शेयर बाजार में 10 हजार रुपए से शुरुआत करके 25 हजार करोड़ रुपए का मालिक बन गया. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि शेयर बाजार के जाने-माने इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला हैं. झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफे भी कहा जाता है.

क्यों Bitcoin में पैसा नहीं लगा रहे है राकेश झुनझुनवाला?
इक्विटी निवेशक और शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला बिटकॉइन जैसे निवेश के नए विकल्प से बहुत उत्साहित नहीं हैं. CNBC चैनल को दिए इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि सरकार और RBI अपनी खुद की नई डिजिटल करेंसी लाने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा मैं 5 डॉलर का भी बिटकॉइन नहीं खरीदूंगा. सिर्फ सरकार को ही करेंसी लॉन्च करने का अधिकार है. मैं जिंदगी में कभी भी क्रिप्टोकरेंसी नहीं खरीदूंगा. इसे पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए. मैं शहर की हर पार्टी में शामिल नहीं होना चाहता. डॉलर की चाल 1-2% है लेकिन यहां उतार-चढ़ाव एक दिन में 10-15% है और अटकलें सबसे ज्यादा हैं.

बिटकॉइन की अस्वाभाविक वृद्धि देखने को मिली है. पहली बार डिजिटल करेंसी ने $58,000 का स्तर छूआ. एक साल पहले Bitcoin महज $10,000 का रहा होगा. पिछले तीन महीनों में कीमतों में करीब 200% का उछाल देखने को मिला है. बिटकॉइन में उछाल इस वजह से है, क्योंकि ज्यादातर कंपनियां संकेत दे रही हैं कि अस्थिर डिजिटल करेंसी को अंततः पेमेंट ऑप्शन के रूप में ग्लोबली स्वीकृति मिल सकती है. बिटकॉइन खरीदने वालों में से ज्यादातर इसे सोने की तरह कमोडिटी मानते हैं. हालांकि, कुछ जगहों पर ही इसे गुड्स एंड सर्विसेज के बदले स्वीकार किया है.

इंडस्ट्री एक्सपर्ट और ZebPay के CMO विक्रम रंगाला के मुताबिक, बिटकॉइन का नया रिकॉर्ड हाई कोई बड़ी खबर नहीं है. बड़ी खबर यह है कि इतनी तेजी आखिर आ क्यों रही है. यह सिर्फ अटकलें नहीं हैं. यह संस्थानों, व्यक्तियों और सरकारों का इस टेक्नोलॉजी में निवेश करने से सपोर्ट मिल रहा है. यह वास्तविक मूल्य है. निकट भविष्य में, हम 60 हजार, 70 हजार और 1,00,000 डॉलर तक जाता देख सकते हैं. इस बीच हम कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर इस बबल में बड़ी गिरावट भी देख सकते हैं. बिटकॉइन एक बुलबुला नहीं है. यह अब हमारी अर्थव्यवस्था का एक हिस्सा है.

Published - February 24, 2021, 03:51 IST