ओ गॉड, क्रिप्टो में कैसे-कैसे फ्रॉड!     

पूरा खेल इंटरनेट पर हो रहा है, कोई नियम-कायदा है नहीं...और रातोंरात माल बनाने का लालच ऐसा कि पूछो मत.

ओ गॉड, क्रिप्टो में कैसे-कैसे फ्रॉड!     
दिल्ली के एक कारोबारी की कहानी हैरान करने वाली है. इस बिजनेसमैन का क्रिप्टो में बड़ा निवेश था. एक दिन उनके वॉलेट से सब क्रिप्टो गायब हो गए. पुलिस शिकायत हुई…महीनों जांच-पड़ताल हुई. आखिर में पता चला कि उनके क्रिप्टो फिलस्तीन के एक आतंकी संगठन के हैकरों ने चुराए थे. इस कारोबारी के क्रिप्टो अब इसी संगठन के पास थे. अब क्या किया जाए….जाहिर से इस कहानी से आप हैरान रह गए होंगे. लेकिन, आप ही नहीं, देश का साइबर सिक्योरिटी नेटवर्क, पुलिस और दूसरी अथॉरिटीज के लिए मौजूदा वक्त वाकई बड़ा चुनौतीभरा है. मामला क्रिप्टो का ही है. पूरा खेल इंटरनेट पर हो रहा है, कोई नियम-कायदा है नहीं…और रातोंरात माल बनाने का लालच ऐसा कि पूछो मत.
बस, ऐसे-ऐसे फ्रॉड हो रहे हैं कि कई दफा तो इंसान को पता ही नहीं चल पाता कि उसके साथ ठगी हो गई है. मतलब, फर्जी क्रिप्टोकरेंसी, फर्जी माइनिंग से लेकर फर्जी वॉलेट्स और एक्सचेंज तक. जब तक आप सोच पाएंगे, पैसा जेब से जा चुका होगा. फिर लगाते रहिए दफ्तरों के चक्कर…
खैर, अब करते हैं अथॉरिटीज की बात…तो ऐसा नहीं है कि वे हाथ पर हाथ रखे बैठी हैं. लेकिन, क्रिप्टो का मामला किसी एक देश तक तो सीमित है नहीं. सो जांच-पड़ताल करना भी आसान नहीं है. फर्जीवाड़ा करने वालों को ढूंढना अधिकारियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाए लोगों के लिए तो मान लीजिए दुनिया जीने लायक जगह ही नहीं बची है. भारत में सरकार क्रिप्टो ट्रेडिंग को लॉटरी, जुआ मान रही है. माने 100 रुपए कमाए तो 30 रुपए सरकार ले लेगी…ये क्या बात हुई भाई.. ट्रेडिंग पर 1% TDS भी लगा दिया है. तमाम दूसरे कानूनों में भी बदलाव कर दिया है यानी निवेशक भयंकर दुखी हैं इन दिनों… उधर, क्रिप्टो एक्सचेंज चलाने वालों का अलग ही कष्ट है.
इन्हें सरकार चैन से जीने नहीं दे रही. सरकार ने 11 क्रिप्टो एक्सचेंजों से 95.86 करोड़ रुपए की GST रिकवरी की है. इस रकम में इंटरेस्ट और पैनाल्टी भी शामिल है. दरअसल, सरकार को 81.54 करोड़ की GST चोरी का पता पता चला था…फिर ये वसूली हुई.
इस झंझट में देश के तकरीबन सभी बड़े-छोटे एक्सचेंज पकड़ में आए हैं. क्रिप्टो के मामले में तो एक ही बात समझ आती है कि सरकार एक हाथ से तो इतनी सख्ती कर रही है कि क्या निवेशक और क्या एक्सचेंज सबके लिए मुश्किल हो गई है. दूसरे हाथ से सरकार भारी टैक्स वसूल कर मलाई काट रही है. खैर, क्रिप्टो की दुनिया का ये है ताजातरीन अपडेट
Published - March 31, 2022, 04:28 IST