क्रिप्‍टो पर हसीन सपने नहीं दिखाएंगे आपके हीरो

 एएससीआई ने कहा कि मशहूर हस्तियों को क्रिप्टो प्रोडक्ट्स या वर्चुअल डिजिटल एसेटस का सपोर्ट करते समय ध्‍यान रखना चाहिए.  

क्रिप्‍टो पर हसीन सपने नहीं दिखाएंगे आपके हीरो

आपके जीवन में कोई न कोई रोल मॉडल होगा. ज्‍यादातर लोग अभिनेता, खिलाड़ी जैसी मशहूर हस्तियों  को अपना हीरो मानते हैं. करोड़ों रुपए लेकर जिन प्रोडक्ट्स का वे विज्ञापन करते हैं, उन प्रोडक्‍ट को लेने के लिए लोग उतावले हो जाते हैं. भले प्रोडक्ट्स सही हो या गलत  हो. लेकिन अब आपके संभलने का वक्‍त है.

क्रिप्‍टो पर ताजा मामला तो कुछ यही कह रहा है. तो अब सीधे खबर पर आते हैं.

कुल जमा बात ये है कि क्रिप्‍टो पर आपके हीरो अब हसीन सपनें नहीं दिखा पाएंगे. अब पूरी बात जान लेते हैं.

दरअसल, द एडवरटाइजिंग स्‍टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया यानी एएससीआई ने जोर देकर कहा कि मशहूर हस्तियों को क्रिप्टो प्रोडक्ट्स या वर्चुअल डिजिटल एसेटस का सपोर्ट करते समय ध्‍यान रखना चाहिए. उन्‍हें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे विज्ञापनों में किए गए दावे भ्रामक न हों.  

दरअसल, सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने सिफारिश की है कि किसी भी प्रमुख सार्वजनिक हस्ती, चाहे वे कलाकार हो या खिलाड़ी उन्‍हें क्रिप्टो प्रोडक्ट्स को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. बात ये है कि वित्त मंत्रालय ने सेबी से क्रिप्टो प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों के मुद्दे पर अपने विचार देने के लिए कहा था, साथ् ही उन्हें एएससीआई के जारी दिशा-निर्देश भी भेजे थे.

एक खबर के मुताबिक ASCI कीं एक अधिकारी ने मशहूर हस्तियों को ऐसे दावों पर ध्‍यान देने के लिए कहा है. वहीं, अगर विज्ञापन में किया गया दावा गलत पाया जाता है तो कंज्‍यूमर प्रोटेक्शन एक्ट में दंड का प्रावधान है.

क्‍योंकि वर्चुअल डिजिटल एसेट रिस्‍की है. लोग बर्बाद हो सकते हैं. इसलिए हस्तियों को गुमराह करने से बचना चाहिए. इधर, पहले से ही सरकार की क्रिप्‍टो पर मंशा साफ है. सरकार चाहती है कि लोग क्रिप्‍टो में निवेश करने से बचें.

Published - May 18, 2022, 04:53 IST