Elon Musk का एक Tweet और डूब गए 1500 करोड़ डॉलर! नहीं रहे दुनिया में सबसे अमीर

Elon musk के एक ट्वीट ने इसे वापस धकेल दिया. बिटकॉइन में 8000 डॉलर की बड़ी गिरावट आई और यह वापस 50,000 डॉलर के लेवल तक लुढ़क गया.

elon musk, bitcoin, richest man, elon musk wealth, elon musk tweet, Elon musk on Bitcoin, Cryptocurrency latest news, Jeff bezos

Elon Musk अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं हैं. नंबर एक से नंबर दो पर खिसकने का कारण उनका बड़ा दांव है. बिटकॉइन (Bitcoin) में लगाया उनका दांव उल्टा पड़ गया है. आप सुनकर चौंक जाएंगे कि एक ट्वीट की वजह से न सिर्फ उनकी अमीरी का ताज छिना बल्कि 1500 करोड़ डॉलर भी डूब गए. हाल ही में एलन मस्क ने Bitcoin में निवेश किया था, जिसके बाद Bitcoin ने ताबड़तोड़ रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. लेकिन, उनके एक ट्वीट के बाद भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है.

एक ट्वीट और डूबे 15 बिलियन डॉलर
एलन मस्क (Elon Musk) ने सिर्फ बिटकॉइन की तारीफ कुछ कसीदे पढ़े. Bitcoin भागने लगा. फिर उनकी कंपनी टेस्ला ने इसमें निवेश भी किया. बस फिर क्या था. रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड. देखते ही देखते बिटकॉइन 58,000 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. लेकिन, उनके एक ट्वीट ने इसे वापस धकेल दिया. बिटकॉइन में 8000 डॉलर की बड़ी गिरावट आई और यह वापस 50,000 डॉलर के लेवल तक लुढ़क गया. दरअसल, एलन मस्क ने एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिख दिया कि Bitcoin और Ether की कीमतें ज्यादा हैं. इसके बाद सोमवार को टेस्ला के शेयरों में भी 8.5 परसेंट की जबरदस्त गिरावट आई. इससे एलन मस्क की संपत्ति (Net Worth) में से 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा साफ हो गए. बता दें, एलन मस्क ने Twitter पर बताया था कि टेस्ला ने Bitcoin में 150 करोड़ डॉलर का निवेश किया है.

Tesla ने गंवाई सारी बढ़त
साल 2021 की शुरुआत टेस्ला के लिए काफी शानदार रही थी. जनवरी में टेस्ला के शेयर में 25 फीसदी की तेजी आई थी. लेकिन, अब वापस से शेयर की कीमतें फिसल चुकी हैं. एलन मस्क की रॉकेट कंपनी SpaceX ने इस महीने 850 मिलियन डॉलर जुटाए थे. इससे कंपनी की वैल्यू 74 बिलियन डॉलर को क्रॉस कर गई थी. पिछले साल अगस्त की तुलना में कंपनी की वैल्यू में 60 फीसदी का इजाफा हुआ. इसी के दम पर एलन मस्क ने जेफ बेजोस को पहले पायदान से हिलाकर दूसरे पर पहुंचाया था और खुद दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने थे.

जेफ बेजोस फिर बने दुनिया में सबसे अमीर
टेस्ला के शेयरों (Tesla Stock Price) में आई बड़ी गिरावट के चलते जेफ बेजोस फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. Bloomberg Billionaires Index में एलन मस्क (Elon Musk) दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. उनकी कुल संपत्ति घटकर 183.4 बिलियन डॉलर रह गई है, जो कि जनवरी में 210 बिलियन डॉलर थी. Amazon.com के मालिक जेफ बेजोस एक बार फिर नंबर वन की पोजीशन पर आ गए हैं. हालांकि, उनकी संपत्ति में भी 3.7 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है, लेकिन अब भी 186.3 बिलियन डॉलर के साथ वह एलन मस्क से ज्यादा है.

Published - February 23, 2021, 05:36 IST