12 साल में 36 पैसे का Bitcoin हुआ 41 लाख रुपये के पार, क्या अब करेंगे इन्वेस्टमेंट?

Cryptocurrency: डिजिटल करेंसी पर फ्रेमवर्क की खबरों के बीच WazirX के फाउंडर निश्चल शेट्टी आश्वस्त हैं कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को बैन नहीं करेगी

Cryptocurrency, Bitcoin, Nischal Shetty, WazirX, Cryptocurrency Ban, Cryptocurrency Investment, Bitcoin Price

आज से 12 साल पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि 36 पैसे का मिलने वाला एक बिटकॉइन कभी 50 लाख रुपये को भी पार कर जाएगा. फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत 41 लाख रुपये के करीब है लकिन इस तेजी की वजह क्या है? जिनके पास क्रिप्टोकरेंसी नहीं है उन्हें लगता है कि निवेश की ये गाड़ी छूट गई है तो वहीं जिनके पास है वे सरकार के फ्रेमवर्क बनाने की खबरों को इसपर लटकती तलवार मान रहे हैं – कइयों में डर है कि सरकार इसपर प्रतिबंध लगा सकती है.  क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लैटफॉर्म वज़ीरएक्स  (WazirX) के फाउंडर निश्चल शेट्टी के मुताबिक भारत सरकार डिजिटल करेंसी को रेगुलेट करने के लिए फ्रेमवर्क तैयार कर रहीं है लेकिन वे हर तरह से आश्वस्त हैं कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को बैन नहीं करेगी.

इस भरोसे के पीछे वो दो वजह बताते हैं –  इसे 1 करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने खरीदा हुआ है और हमारे देश में 10,000 से 15,000 करोड़ का इसमें कारोबार हो रहा है. शेट्टी के मुताबिक दूसरी वजह ये है कि जब विश्व के सभी देश क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने में जुटे हैं तो ऐसे में भारत अलग-थलग नहीं होना चाहेगा. उन्हें पूरा विश्वास है कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े स्टेकहोल्डर्स से भी इसमें बातचीत की जाएगी.

क्या क्रिप्टोकरेंसी एक निवेश विकल्प है?

क्रिप्टोकरेंसी निवेश के लिए एक नया और उभरता ट्रेंड है. रिटर्न के फ्रंट पर अभी ये सारे ही फाइनेंशियल एसेट जैसे कि इक्विटी, डेट और गोल्ड को मात दे रहा है . लेकिन बड़े रिटर्न का मतलब है रिस्क भी बड़ा. इसलिए कीमतों मे बढ़त के साथ गिरावट के लिए भी तैयार रहिए. 2018 में 20,000 डॉलर के स्तर से इसने नीचे की तरफ 3,000 डॉलर के स्तर तक गोता लगाया था. शेट्टी के मुताबिक किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के पहले उसके बारे में खुद से रिसर्च करें, उसके बारे में पता करें. जिस प्लेटफॉर्म से खरीद रहें हैं उसकी जांच करना भी जरूरी है. निवेश से पहले होमवर्क जरूरी है – पता करें कि कौन है जो इसे चला रहा है क्योंकि कई अन-वेरिफाइड प्लैटफॉर्म भी बाजार में हैं.

क्रिप्टोकरेंसी की मांग क्यों है?

पूरी दुनिया में केवल 21 मिलियन बिटकॉइन (Bitcoin) है और इस सीमित सप्लाई की वजह से इसकी डिमांड जैसे बढ़ेगी वैसे कीमत चढ़ेगी. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित इस डिजिटल करेंसी का आधार टेक्नॉलिजी है.निश्चल के मुताबिक इसमें निवेश करने का मतलब कहै कि आप भविष्य की टेक्नॉलिजी पर भरोसा कर रहें हैं .

क्या क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए जेब में लाखों रुपए होने चाहिए ?

बिल्कुल भी नहीं. आप बस 100 रुपए का भी क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं. बस 100 रुपए की खरीदने में आपको एक बड़े एसेट का छोटा सा अंश मिलेगा लेकिन इस नई करेंसी के समझने के लिए 100 रुपए से शुरुआत की जा सकती है .

WazirX के फाउंडर निश्चल शेट्टी के साथ पूरी बातचीत इस वीडियो में –

Published - April 27, 2021, 08:37 IST