एलन मस्क का एक ट्वीट और बिटकॉइन हो गया धराशायी, जानें क्यों आई गिरावट

Bitcoin: मार्च में ही टेस्ला ने जानकारी दी थी कि वे अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बतौर पेमेंट बिटकॉइन भी लेने को तैयार हैं.

Cryptocurrency, Cryptocurrency wallets, Bitcoin, Bitcoin wallet, How to buy cryptocurrency, how to use cryptocurrency wallet, Digital wallet

निवेश करने से पहले आपको इन वर्चुअल टोकन की मांग और आपूर्ति को समझने की कोशिश करनी चाहिए

निवेश करने से पहले आपको इन वर्चुअल टोकन की मांग और आपूर्ति को समझने की कोशिश करनी चाहिए

बिटकॉइन ने जिस रफ्तार से तेजी दिखाई है उतनी ही तेजी से इसमें निवेश घटने का भी खतरा दिख रहा है. इस क्रिप्टोकरेंसी के उतार-चढ़ाव का आप ऐसे अंदाजा लगा सकते हैं कि टेस्ला मोटर्स के CEO और दुनिया के टॉप रईसों में शामिल एलन मस्क के एक ट्वीट से बिटकॉइन (Bitcoin) लडखड़ा गया.

भारतीय समय अनुसार 13 मई को एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि टेस्ला अब गाड़ियाों की खरीदारी के लिए बिटकॉइन के जरिए ट्रांजेक्शन नहीं करेगी. इस एक ट्वीट से बिटकॉइन में 20 फीसदी तक की गिरावट आई, हालांकि उस स्तर से हल्की रिकवरी भी जरूर दिखी है.

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस के मुताबिक बिटकॉइन (Bitcoin) का मौजूदा भाव 36.73 लाख रुपये के करीब है जबकि भारतीय समय अनुसार 13 मई को जब एलन ने ट्वीट किया था तब बिटकॉइन का भाव 40.36 लाख रुपये के करीब था. ट्वीट के बाद ये तुरंत 33.7 लाख रुपये तक फिसलता नजर आया था.

गौरतलब है कि मार्च में ही टेस्ला ने जानकारी दी थी कि वे अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बतौर पेमेंट बिटकॉइन भी लेने को तैयार हैं. फरवरी महीने में ही एलन मस्क ने 1.5 अरब डॉलर की बिटकॉइन खरीदारी की जानकारी भी दी थी.

ट्वीट में एलन मस्क ने कहा है, “क्रप्टोकरेंसी एक अच्छा आइडिया है और हम मानते हैं कि इसका भविष्य भी काफी अच्छा है लेकिन इसके लिए पर्यावरण को बड़ी कीमत नहीं चुकानी पड़नी चाहिए.” उन्हेंने कुछ और ट्वीट इस सीरीज में किए और कहा है कि बिटकॉइन के लिए एनर्जी का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ा है.

उन्होंने एनर्जी खपत का ग्राफ भी साझा किया है. तो वहीं कई और ट्वीट में उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर उनका विश्वास है लेकिन इससे फॉसिल फ्यूल के इस्तेमाल, खास तौर पर कोयले के इस्तेमाल को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए.

वहीं एक हालिया ट्वीट में एलन ने कहा कि वे दूसरी क्रिप्टोकरेंसी डॉजेकॉइन के डेवलपर्स के साथ चर्चा में है जिससे बेहतर ट्रांजेक्शन एफिशंयसी तैयार की जा सके.

Published - May 14, 2021, 02:17 IST