Bitcoin ने एक और नया रिकॉर्ड बना दिया है. क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में बिटकॉइन की वैल्यू 50 हजार डॉलर को पार कर चुकी है. आज बिटकॉइन का भाव 55752 डॉलर प्रति क्वॉइन पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 24 घंटे में इसमें 8.24 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. 56563.72 डॉलर अभी तक का सर्वोच्च स्तर है. मार्केट कैप के आधार पर इस क्रिप्टोकरेंसी ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. पहली बार किसी भी डिजिटल करेंसी का मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ डॉलर या 1.04 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.
फरवरी में 70 फीसदी चढ़ी कीमतें
Bitcoin ने एक हफ्ते में 14 फीसदी का गेन हासिल किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ फरवरी महीने में इसकी कीमतों में 70 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जैसे-जैसे इसकी कीमत में उछाल आ रहा है, इसकी स्वीकार्यता और चलन को लेकर चर्चा भी बढ़ गई हैं. कुछ लोग इसके समर्थन में हैं, जबकि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. जो इसका विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि यह कोई कंपनी नहीं है जिसका मार्केट कैप निकाला जा सके. कीमत में इस तरह की तेजी के ट्रेंड को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों की तरफ से इसकी स्वीकार्यता बढ़ रही है, जिसके कारण कीमत में उछाल आ रहा है.
टेस्ला ने किया था निवेश
पिछले दिनों टेस्ला ने Bitcoin में 1.5 अरब डॉलर का भारी भरकम निवेश किया था. उस समय बिटकॉइन की कीमत 44 हजार डॉलर के करीब थी. अब यह 56 हजार तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा मास्टर कार्ड और BNY Mellon ने भी इस डिजिटल करेंसी का समर्थन किया है. इस समय जितनी डिजिटल करेंसी मार्केट में है, उसकी टोटल वैल्यू 1.7 ट्रिलियन डॉलर है.
अल्फाबेट को क्रॉस कर जाएगी मार्केट कैप
बिटकॉइन की कीमत में जिस रफ्तार से तेजी आ रही है उसके हिसाब से बहुत जल्द यह अल्फाबेट इंक (Google mother company) के मार्केट कैप को क्रॉस कर जाएगी. यह इसके लिए अगला माइलस्टोन होगा. अल्फाबेट इंक का मार्केट कैप 1.431 ट्रिलियन डॉलर है.