रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क पकड़े गए तो लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

रेलवे ने कहा है कि अब अगर कोई ट्रेन के भीतर या स्टेशन परिसर में मास्क नहीं पहनता है तो उस पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

indian railway, fine, mask, covid-19, covid updates, passengers, trains

रेलवे ने कोरोना काल में जिन प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये तक कर दिए थे, उन्हें अब कई जगहों पर फिर से 10 रुपये का कर दिया गया है

रेलवे ने कोरोना काल में जिन प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये तक कर दिए थे, उन्हें अब कई जगहों पर फिर से 10 रुपये का कर दिया गया है

Railway mask fine: कोरोना संकट के बीच अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. इसके अलावा हर वक्त मास्क का इस्तेमाल करें. बार-बार कहने के बावजूद लोगों की लापरवाही पर नियंत्रण के लिए इंडियन रेलवे ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. रेलवे ने कहा है कि अब अगर कोई ट्रेन के भीतर या स्टेशन परिसर में मास्क नहीं पहनता है तो उस पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

एक ट्वीट करके रेलवे ने इसकी जानकारी दी है.

रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने का आदेश अगले छह महीने तक लागू रहेगा. कई राज्य की सरकारें भी मास्क नहीं पहनने पर इस तरह का आदेश जारी कर चुकी हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने फरमान जारी किया है कि अगर पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाते हैं तो 1,000 रुपए का जुर्माना लगेगा, जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना 10 हजार रुपया होगा.

पटना स्टेशन प्रशासन ने भी लिया था यह फैसला
इससे पहले पटना रेलवे प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वाालों को लेकर सख्त फैसला लिया था. पटना स्टेशन परिसर में अगर कोई भी बिना मास्क के पाया जाता है तो उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा. लोगों पर सख्त एक्शन के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में विषेश मास्क चेकिंग अभियान चालाया जा रहा है.

कोरोना का हाल
अभी देश में कोरोना के कुल 14,526,609 मामले सामने आए हैं. इनमें से 12,671,220 रिकवर कर चुके हैं. एक्टिव केस 1,679,716 हैं. एक लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 10 लाख की आबादी पर मौत का आंकड़ा भारत में 126 है. रोजाना अधार पर अभी 2.25 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

Published - April 17, 2021, 04:35 IST