Railway mask fine: कोरोना संकट के बीच अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. इसके अलावा हर वक्त मास्क का इस्तेमाल करें. बार-बार कहने के बावजूद लोगों की लापरवाही पर नियंत्रण के लिए इंडियन रेलवे ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. रेलवे ने कहा है कि अब अगर कोई ट्रेन के भीतर या स्टेशन परिसर में मास्क नहीं पहनता है तो उस पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
एक ट्वीट करके रेलवे ने इसकी जानकारी दी है.
Indian Railways is taking various measures to contain the spread of the resurgence of Covid-19 pandemic. One of the specific guideline is to wear face masks/covers.
Fine upto Rs 500 shall be imposed on persons for not wearing a face mask/cover in Rly. premises(including trains) pic.twitter.com/VfnWzC2qFC— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 17, 2021
रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने का आदेश अगले छह महीने तक लागू रहेगा. कई राज्य की सरकारें भी मास्क नहीं पहनने पर इस तरह का आदेश जारी कर चुकी हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने फरमान जारी किया है कि अगर पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाते हैं तो 1,000 रुपए का जुर्माना लगेगा, जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना 10 हजार रुपया होगा.
पटना स्टेशन प्रशासन ने भी लिया था यह फैसला
इससे पहले पटना रेलवे प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वाालों को लेकर सख्त फैसला लिया था. पटना स्टेशन परिसर में अगर कोई भी बिना मास्क के पाया जाता है तो उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा. लोगों पर सख्त एक्शन के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में विषेश मास्क चेकिंग अभियान चालाया जा रहा है.
कोरोना का हाल
अभी देश में कोरोना के कुल 14,526,609 मामले सामने आए हैं. इनमें से 12,671,220 रिकवर कर चुके हैं. एक्टिव केस 1,679,716 हैं. एक लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 10 लाख की आबादी पर मौत का आंकड़ा भारत में 126 है. रोजाना अधार पर अभी 2.25 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.