बंगाल में लोकल ट्रेनें स्थगित और बैंक का ऑफिस टाइम घटा, CM ममता बनर्जी ने PM से रेमडेसिविर और मुफ्त टीके उपलब्ध कराने की अपील की

West Bengal: पिछले 24 घंटों में राज्य में 17,639 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 107 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई है. 

MSME, TMC, Mamata Banerjee, West Bengal Election, Manifesto, Employment

Image Courtesy: PTI

Image Courtesy: PTI

COVID-19: कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकल ट्रेन सेवा बृहस्पतिवार से स्थगित रहेगी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए ये ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सभी के लिए कोविड-19 टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग बढ़ने के बीच रेमडेसिविर जैसी आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की अपील भी की.

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा है कि बृहस्पतिवार से पश्चिम बंगाल में बैंक शाखाएं सुबह 10 बजे से दोपहर दो
बजे तक ही खुलेंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाओं पर आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि वे केंद्र के साथ राज्य के संबंध का एक नया बेंचमार्क स्थापित करना चाहती हैं जिससे कोविड-19 की लड़ाई में में मदद मिल सके.

पश्चिम बंगाल में कोरोना मामले

पिछले 24 घंटों में राज्य में 17,639 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 107 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई है.

राज्य में एक दिन में 16,547 लोग ठीक भी हुए हैं. फिलहाल 1,20,946 लोगों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 8,98,533 लोगों को संक्रमण हो चुका है. राज्य में रिकवरी रेट 85.23 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है.

आज ही ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

राज्य विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल (West Bengla) की मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली. उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शेंगी नहीं.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

बनर्जी ने बांग्ला भाषा में शपथ ली.

टीएमसी सूत्रों ने बताया कि बुधवार को अकेले बनर्जी ने शपथ ली और उनके मंत्रिमंडल को नौ मई को यानि बंगाली सांस्कृतिक प्रतीक नोबेल पुरस्कार विजेता रबिंद्रनाथ टैगोर की जयंती के दिन अन्य मंत्रियों के शपथ के साथ विस्तार दिया जाएगा.

Published - May 5, 2021, 03:30 IST