पश्चिम बंगाल में कोरोना के 17,501 नए मामले सामने आए

West Bengal COVID Cases: राज्य में फिलहाल 1,19,961 मरीज उपचाराधीन हैं. बंगाल में पिछले 24 घंटे में 55,287 नमूनों की जांच की गई है.

West Bengal COVID Cases, corona cases, covid 19 cases, covid 19, corona,

Picture: PTI

Picture: PTI

West Bengal COVID Cases: पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,501 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,80,894 हो गई. वहीं, कोलकाता में एक ही दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 3,990 नए मामले दर्ज किए गए.

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,937 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में अब तक कुल 7,49,296 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके मुताबिक, बंगाल में इसी अवधि में कोविड-19 के 98 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,637 तक पहुंच गई.

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,19,961 मरीज उपचाराधीन हैं. बंगाल में पिछले 24 घंटे में 55,287 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक कुल 1,06,00,346 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

दिल्‍ली में 448 लोगों की हुई मौत

राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से रिकॉर्ड 448 लोगों की मौत दर्ज की गईं जबकि इस दौरान 18,043 नए मामले सामने आए जो 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण दर 29.56 प्रतिशत दर्ज की गई.

यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या 400 के पार है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अपेक्षाकृत कम (61045) नमूनों की जांच की गई जिनमें से 18043 संक्रमित पाए गए. यह 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम आंकड़ा है जब 16699 लोग संक्रमित मिले थे.

बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले 1611 लोगों को टीके की खुराक दी गई जो अब तक सबसे कम है। इनमें 1260 लोगों ने पहली खुराक ली. बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण दर दूसरे दिन 30 प्रतिशत से कम रहा. रविवार को संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

लद्दाख में कोरोना संक्रमण के 89 नए मामले आए

लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,315 हो गई और संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 148 हो गई.

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से लेह में 85 और करगिल में चार मामले सामने आए हैं.

केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह में 104 और करगिल में 44 लोगों की मौत हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में अब तक 12,884 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो गए हैं. संक्रमण के अब तक सामने आए कुल 14,315 मामलों में से लेह में 11,871 और करगिल में 2,444 मामले सामने आए हैं.

Published - May 4, 2021, 09:19 IST